Breaking News

MP में फिल्मी मर्डर: लिवइन पार्टनर ने पत्नी व 2 बच्चों को कुल्हाड़ी से काटकर घर के बरामदे कर दिया दफन, डेढ़ माह बाद खुला राज…

पहली पत्नी को छोड़कर लिव इन रिलेशन में रह रहा था आरोपी, आपसी विवाद से तंग आकर पत्नी व बच्चों की कर दी हत्या
तेज खबर 24 एमपी।
मध्यप्रदेश में फिल्मी तर्ज पर जघन्य हत्याकांड की वारदात को अंजाम देने के बाद लाशों को घर में ही दफन करने का बेहद ही मामला प्रकाश में आया है। हत्याकांड को कथित पति लिवइन पार्टनर ने अंजाम दिया। आरोपी नें ना सिर्फ कथित पत्नी की हत्या की बल्कि अपने 2 मासूम बच्चों को भी मौत के घाट उतार दिया है। पहले तो उसने तीनों को कुल्हाड़ी से काटा जिसके बाद अपने एक दोस्त की मदद से घर के ही बरामदे में लाशों को दफन कर दिया। इस हत्याकांड का खुलाशा घटना के तकरीबन डेढ़ माह बाद पड़ोसियों की सक्रियता के चलते हुआ है। पुलिस ने फिलहाल घर के बरामदे में दफन लाशों को बरामद कर हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।


जानिए क्या है मामला…
दरअसल मामला मध्यप्रदेश के रतलाम जिले की विंध्यवासिनी कालोनी का है। जानकारी के मुताबिक विंध्यवासिनी कालोनी में रहने वाला सोनू तलवाड़ी नाम का शख्स पेशे से रेलवेकर्मचारी है जिसने पहली पत्नी से तलाक के बाद भरण पोषण का केस चलने व लिव इन रिलेशन में रह रही दूसरी पत्नी से होने वाले विवाद से परेशान होकर उसने कथित पत्नी व 2 बच्चों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी और फिर अपने एक दोस्त की मदद से घर में ही लाशों को दफन कर दिया।

ऐसे खुला हत्याकांड का राज…
हत्याकांड का खुलाशा पड़़ोसियों की सक्रियता के चलते हुआ है। तकरीन डेढ़ महीने के लंबे अंतराल से महिला व उसके बच्चों के गायब होने पर स्थानीय लोगों ने अनहोनी की आशंका जताई। जानकारी लगने पर पुलिस ने भी अपने स्तर पर छानबीन की लेकिन जब गायब महिला और उसके बच्चों के संबंध में कोई खास जानकारी नहीं हुई तो कथित पति को हिरासत में लिया गया। पहले तो कथित पति पुलिस को भी गुमराह करते हुये तरह की तरह की कहानियां बताई लेकिन जब पुलिस ने पूंछताछ का तरीका बदला तो चैका देने वाला सच सामने आ गया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने घर के बरामदे में उफन लाश को बरामद कर लिया है जो कि अब कंकाल में तब्दील हो चुकी है वहीं इस हत्याकांड में शामिल आरोपी सोनू के दोस्त बंटी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

9 सालों से लिवइन में थे कथित पति पत्नी
पुलिस से हासिल जानकारी के मुताबिक आरोपी सोनू की पहली शादी नगमा नाम की महिला से हुई थी। वर्ष 2012 में सोनू ने नगमा को तलाक दे दिया और उनके बीच भरण पोषण को लेकर कोर्ट केस चल रहा था। नगमा से अलग होने के बाद सोनू साल 2014 निशा के साथ लिवइन में रहने लगा और उनके बीच दो बच्चे भी थे। एक ओर जहां सोनू पर पहली पत्नी ने केस कर रखा तो वहीं निशा से भी उसक झगडा होने लगा। निशा और सोनू के बीच विवाद इतना बढा कि सोनू ने निशा को ही खत्म करने की ठान ली और एक दिन उसने ना सिर्फ निशा की हत्या की बल्कि अपने दोनों बच्चों को भी मौत के घाट उतार दिया।

मजदूर लगाकर खुदवाया गड्ढा
पत्नी व बच्चों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या करने के बाद आरोपी ने घर के ही भीतर गड्ढा खोदने के लिये मजदूर बुलाया जिन्हें पानी की टंकी बनाने की बात बताई। मजदूरों ने तकरीबन 5 फिट गहरा गड्ढा खोदा जिसके बाद सोनू ने अपने एक दोस्त बंटी की मदद ली और मजदूरों द्वारा खोदे गए गड्ढे में पत्नी व बच्चों की लाशों को दफन कर ऊपर से सीमेंट का प्लास्टर कर दिया।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …