Breaking News

रीवा में दो युवकों पर चाकू से हमला: एक को चलती आटो में किया घायल, दूसरे को बंधक बनाकर घोंपे चाकू…

शहर के दो अलग थाना क्षेत्रों में चला चाकू, घायल के पेट की अंतड़िया निकल आई बाहर
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा के शहरी क्षेत्र में सोमवार की रात चाकूबाजी की दो अलग अलग घटनाएं प्रकाश में आई है। पहली घटना शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई जहां नशे के सौदागरांे ने युवक को बंधक बनाकर उस पर चाकू से हमला किया तो वहीं दूसरी घटना शहर के चोरहटा थाना क्षेत्र में घटी जहां चलती आटो में सवार युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया जिससे उसके पेट की अंतड़िया तक बाहर निकल आई। फिलहाल दोनों घायलों को उपचार के लिये संजय गांधी अस्पताल में दाखिल कराया गया है और पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है।

नशे के सौंदागरों ने युवक को बंधक बनाकर चाकू से किया हमला
शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित कोरियान मोहल्ले में सोमवार की रात युवक को जबरन एक घर में बंधक बनाकर उसके साथ ना सिर्फ मारपीट की गई बल्कि चाकू से भी हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घटना के संबंध में घायल युवक राहुल साकेत के परिजनों ने बताया कि वह बीती रात तकरीबन 9 बजे चिराहुला मंदिर से अपने घर की ओर जा रहा था तभी आरोपी चिंगा साकेत नामक युवक अपने साथियों के साथ मिलकर राहुल को बंधक बना लिया। आरोपियों ने एक साथ मिलकर राहुल को अपने घर के अंदर ले गए और उसके ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घटना के संबंध में जो जानकारी सामने आ रही है उसमें यह बताया जा रहा है कि आरोपी और घायल के बीच पुराना विवाद चल रहा था जिसे लेकर बीती रात आरोपियों ने उस पर हमला किया है। फिलहाल घटना की तफ्तीश कर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।


आटो सवार युवक पर चाकू से हमला
दूसरी घटना शहर के चोरहटा थाना क्षेत्र स्थित रेलवे मोड़ में हुई जहां आटो से स्टेशन जा रहे युवक पर आटों चालक व उसके एक साथी ने चाकू से हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक घायल युवक योगेश सिंह सेमरिया थाना क्षेत्र के बहेलियां गांव का निवासी है, जो अपने एक साथी सोनू सिंह के साथ कामकाज की तलाश में औरंगाबाद जाने रीवा स्टेशन जा रहा था।
घायल के साथी प्रत्यक्षदर्शी सोनू सिंह का कहना है कि दोनों ही ऑटो में सवार थे और ऑटो चालक के साथ ही उसका एक साथी भी ऑटो में बैठा हुआ था। किसी बात को लेकर घायल युवक से ऑटो चालक के साथी की बहस हो गई तभी उसने योगेश के ऊपर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया।

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर पुलिस भी पशोपेश में है क्योंकि घायल युवक योगेश सिंह का साथी सोनू सिंह भी काफी नशे में है। बताया गया कि दोनों ने कबाड़ी मोहल्ले के समीप शराब पी थी इसके बाद वह ऑटो में सवार होकर रेलवे स्टेशन की ओर निकले थे। वहीं एक ही ऑटो में सवार योगेश सिंह के ऊपर चाकू से जानलेवा हमला किया गया लेकिन उसी आटो में सवार सोनू सिंह को यह नहीं पता कि आखिर घटना को अंजाम क्यों दिया गया। फिलहाल घायल युवक के साथी के इस बयान से पुलिस भी इत्तेफाक नहीं रखती। लिहाजा मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस घटनास्थल सहित आसपास जानकारी जुटाने में लगी हुई है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …