Breaking News

MP में BJP नेता ने पत्नी व 2 बच्चों के साथ खाया जहर, चारों की मौत, जानिए सुसाइड की वजह…

सुसाइड से पहले बीजेपी नेता ने सोशल मीडियों में की थी मार्मिक पोस्ट
तेज खबर 24 एमपी न्यूज।
…शिकवा नहीं किसी से किसी से गिला नहीं, भाग्य में नहीं था हमको मिला नहीं….। सोशल मीडिया में कुछ इस तरह की मार्मिक पोस्ट डालने के बाद बीजेपी नेता ने पत्नी व 2 बच्चों के साथ जहर निगलकर सुसाइड कर लिया। सोशल मीडिया में पोस्ट देखने के बाद बीजेपी नेता के चित परिचित उनके घर पहुंचे जहां दरवाजा अंदर से बंद था जिसे तोड़कर देखा तो पति पत्नी समेत दोनों बच्चे अचेत हालत में थे जिन्हें अस्पताल ले जाने के बाद एक एककर चारों की मौत हो गई।


दरअसल सामूहिक सुसाइडकांड का यह मामला मध्यप्रदेश के विदिशा जिले का है। यहां भाजपा के मण्डल अध्यक्ष व पूर्व पार्षद संजीव मिश्रा ने पूरे परिवार के साथ जहर खा लिया जिससे बच्चों व पत्नी समेत उनकी मौत हो गई। बताया जाता है कि संजीव अपने दोनों बेटों की लाइलाज बीमारी से परेशान थे। उन्होंने सुसाइड से पहले फेसबुक पर परिवार की तस्वीर के साथ एक मर्मिक पोस्ट डाली थी।

घटना का अंदेशा लोगों को उनकी पोस्ट देखने के बाद ही हुआ और जब लोग उनके घर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। अनहोंनी की आशंका के चलते पुलिस को सूचना दी गई जहां पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर देखा तो संजीव मिश्रा सहित उनकी पत्नी नीलम व 13 साल का बड़ा बेटा अनमोल व 7 वर्षीय छोटा बेटा सार्थक बेहोश थे। आनन फानन में सभी को जिला अस्पताल लाया गया जहां पहले दोनों बेटो और फिर पत्नी व अंत में संजीव ने भी दम तोड़ दिया।


बताया जाता है कि संजीव के दोनों बेटों को मस्कुलर डिस्ट्राॅफी नाम की बीमारी थी जिससे इंसान की शक्ति क्षीण हो जाती है और मसल्स कमजोर होने के साथ सिकुड़ने लग जाती है। जानकारों की मांने तो यह बीमारी एक तरह की अनुवांशिक बीमारी है जिससे रोगी में लगातार कमजोरी आती है और मांस पेशियों का विकाश रुक जाता है।
फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर पुलिस ने जांच में लिया है और घटना से जुड़े सभी साक्ष्यों को जुटाया जा रहा है जो भी साक्ष्य सामने आएंगे उसके आधार पर आंगे की कार्यवाही की जाएगी।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …