Breaking News

हाईकोर्ट के आदेश पर एक्सन: रीवा में सरकारी तालाबों पर कब्जा करने वाले 50 से ज्यादा पर एफआईआर…

बिना अनुमति जमीनों में प्लाॅटिंग कर बेंचने वाले काॅलोनाइजर पर दर्ज हुआ केस
तेज खबर 24 रीवा।

सरकारी जमीनों व तालाबांे में अतिक्रमण कर कब्जा जमाने वालों के खिलाफ अब प्रशासन सख्त हो चुका है। अपना अस्तित्व खो रहे तालाबों को बचाने के लिये हाईकोर्ट द्वारा दिए गए आदेश पर अमल करते हुये प्रशासन व पुलिस ने तालाबों के वजूद से छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये कुल 16 प्रकरण दर्ज किये है जिनमें आधा सैकड़ा से अधिक लोगों को आरोपी बनाया है। इसके अलावा जिले में जमीनों में प्लाॅटिंग कर बिना अनुमति के कालोनी बनाने वाले काॅलोनाइजर पर भी केस दर्ज किया गया है। जिले में प्रशासन की इस कार्यवाही के बाद से भू माफियाओं, अतिक्रमणकारियों व कालोनाइजरों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।


दरअसल गत दिनों हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान पुलिस प्रशासन से ऐसे लोगों को चिंहित कर कार्यवाही के निर्देश दिए थे जिन्होंने तालाबों पर अवैध कब्जा किया हुआ है। इस संबंध में कलेक्टर से की गई कार्यवाही का ब्यौरा प्रस्तुत करने को कहा था। फिलहाल जिले के ऐसे अतिक्रमणकारियों को चिंहित कर सूचीबद्ध किया जा रहा है और लोगों के खिलाफ कार्यवाही भी हो सकती है।


जिला प्रशासन द्वारा शुरू की गई इस कार्रवाई के दौरान त्योंथर क्षेत्र में 26 लोगों के खिलाफ एफआईआर की गई है। इन्होंने दो अलग.अलग तालाबों पर अतिक्रमण कर मकान बना लिया था। त्योंथर तहसील के ढोढरी तालाब में 5 व रिसदा तालाब में 21 लोगों का अतिक्रमण चिंहित किया गया था। इन सभी खिलाफ प्रतिवेदन थाने को सौंपा गयाए जिसके बाद पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध किया है। वहीं जवा थाने में आधा दर्जन से अधिक तालाबों पर अतिक्रमण करने वालों पर मामले दर्ज किए गए हैं। कुठिला तालाब, पूर्वा तालाब, कृपा तालाब, हरिबा तालाब, पुरैना तालाब, कनपुरा तालाब में हल्का पटवारी की शिकायत पर अतिक्रमण करने वालों पर मामला दर्ज किया गया है। अभी यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। अभी कई तालाबों में अतिक्रमण को राजस्व विभाग चिंहित कर प्रतिवेदन तैयार कर रहा है। उसके बाद कार्रवाई के लिए इन प्रकरणों को संबंधित थानों में भेजा जाएगा।

काॅलोनाइजर पर भी दर्ज हुआ केस
जिले के कस्बाई इलाकों में भी नियमों की अनदेखी कर कॉलोनियां विकसित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। गोविन्दगढ़ के बाद अब हनुमना व सेमरिया नगर पंचायत में मामले दर्ज किए गए हैं। सेमरिया थाने में सीएमओ हरिमित्र श्रीवास्तव की शिकायत पर बाबूलाल मिश्रा सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वहीं दूसरा मामला श्याम अग्रवाल सहित 13 लोगों पर दर्ज हुआ है। इन्होंने अनाधकिृत रूप से कॉलोनियों का निर्माण करवाया है। नगर पंचायत से मंजूरी भी नहीं ली गई। वहींए हनुमना थाने मेें अवैध तरीके से कॉलोनियां बसाने पर संतोष मिश्रा पिता बेनीमाधवए शांति मिश्रा पिता बेनी माधव निवासी वार्ड.11 व अभिमन्यु गुप्ता पिता श्रीधर गुप्ता निवासी वार्ड.5 के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया गया है।

माफिया के खिलाफ कार्रवाई
माफिया के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। अब तक 16 मामले दर्ज किए गए हैं। राजस्व व नगरीय निकायों से शिकायत पुलिस को मिली थी। जिन लोगों ने अनाधिकृत रूप से जमीनों पर कब्जा किया हैए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जितने प्रतिवेदन थानों को मिलेंगेए उनमें केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
नवनीत भसीन, एसपी रीवा

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …