शहर के समान थाना क्षेत्र में हुई घटना, परिजनों ने थाने में की लिखित शिकायत
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा शहर में एक बार फिर छात्र से मारपीट किये जाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। वायरल वीडियों में मारपीट करने वाले भी छात्र ही नजर आ रहे है, जिनके कंधों में स्कूल बैग टंगा हुआ है।
छात्रों के गुट ने मारपीट की इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब पीड़ित छात्र घर से कोचिंग के लिये जा रहा था तभी रास्ते में उसे रोककर मारपीट की गई है। घटना के वक्त आसपास मौजूद किसी व्यक्ति ने छात्र से हो रही मारपीट का वीडियो अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया जो अब सोशल मीडियो में वायरल हो रहा है, जिसकी तेज खबर 24 पुष्टि नहीं करता है। फिलहाल मामले में पीड़ित छात्र के परिजनों ने थाने में लिखित शिकायत की है और आशंका जताई है कि अगर मारपीट करने वालों को समय रहते नहीं चेताया गया तो वह बड़ी घटना को भी अंजाम दे सकते है।
दरअसल यह वायरल वीडियो शुक्रवार की शाम शहर के समान थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक बेलौहन टोला निवासी छात्र कक्षा 11वीं का छात्र है। बताया गया कि शुक्रवार की शाम छात्र जब कोचिंग पढ़ने जा रहा था तभी जान पहचान के ही दूसरी कोचिंग में पढ़ने वाले आधा दर्जन की संख्या में मौजूद छात्र गुट ने उसे रास्ते में रोककर मारपीट की है।
बताया जाता है कि मारपीट करने वाले पीड़ित को अपने गुट में शामिल करना चाहते थे जबकि वह उनके गुट में नहीं जाना चाहता था। हांलाकि मारपीट की असल वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। मामले में पीड़ित छात्र की ओर से थाने में लिखित शिकायत की गई है जिसमें मारपीट करने वालों को नामजद किया गया है। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित छात्र सहित परिजनों को आश्वस्त किया है कि मारपीट करने वालों पर जल्द कार्यवाही की जाएगी।