Breaking News

REWA , नौकर ही निकला चोर : कलेक्ट्रेट बाबू के घर से चोरी गए गहने सराफा बाजार में बिके, नौकर व सराफा कारोबारी गिरफ्तार…

लाखों के जेवरात को 65 हजार में किया था बिक्री, सीसी टीबी फुटेज की मदद से पकड़ा गया चोर
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा कलेक्ट्रेट में पदस्थ बाबू के घर में हुई चोरी का मास्टरमाइंड बाबू का ही नौकर निकला। नौकर ने सूने घर से लाखों कीमती गहने चोरी करने के बाद उसे बिचौलिए की मदद से सराफा बाजार में बिक्री कर दिया था। पुलिस ने चोरी करने वाले नौकर सहित चोरी के गहने खरीदने वाले सराफा कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है। दरअसल चोरी की घटना शहर के समान थाना क्षेत्र नेहरु नगर निवासी कलेक्ट्रेट में पदस्थ बाबू के घर में 26 जनवरी के दिन हुई थी। मामले में फरियादी की ओर से थाने में चोरी की शिकायत की गई थी जिसका पुलिस ने खुलाशा कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक रीवा शहर के समान थाना क्षेत्र अंतर्गत नेहरू नगर निवासी अनुश्री मिश्रा जो कि कलेक्ट्रेट में बाबू के पद पर पदस्थ है। अनुश्री ने घर के देखरेख व खाना बनाने के लये एक नौकर रखा था। 26 जनवरी के दिन अनुश्री मिश्रा गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने गई थी। उधर वह गणतंत्र दिवस का समारोह मना रही थी इधर नौकर ने घर में रखे सोने चांदी के आभूषण को पार कर दिया।


घर में हुई चोरी की जानकारी होते ही फरियादी ने मामले की शिकायत थाना सामान में दर्ज कराई गई। फरियादी महिला द्वारा सीसी टीवी फुटेज के माध्यम से चोर को पकड़ने में सफलता हासिल की और अंततः चोर घर का भरोसे मंद नौकर ही निकला, जिसके बाद पुलिस ने नौकर को पकड़ लिया।


पूछताछ में पता चला कि चोरी किये गए सोने चांदी के आभूषण नौकर द्वारा सराफा मार्केट में बेंच दिया गया था। फरियादी महिला द्वारा पुलिस के साथ नौकर को ले जाकर जेवरात खरीदने वाले दुकानदार की सराफा मार्केट में पहचान कराई। दुकानदार ने गहने खरीदना कबूल लिया जिसके बाद गहने बेचने वाले नौकर और खरीदने वाले दुकानदार को पुलिस ने कस्टडी में लिया है और पूछताछ की जा रही है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …