एक ही रात में गोलीकांड की दो घटनाओं नें शहर में फैलाई दहशत, बेखाफ बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा शहर में रविवार की रात एक के बाद गोलीकांड की दो घटनाओं ने सनसनी फैला दी है। एक घटना में जहां बदमाशों ने युवक पर लाठी डंडे से हमला करने के बाद ना सिर्फ हवाई फायर किया बल्कि पत्थरबाजी कर वाहनों में तोड़फोड़ भी की है तो वहीं दूसरी घटना में बदमाशों द्वारा मारी गई गोली युवक के शरीर को चीरती हुई आरपार हो गई है। फिलहाल घायल का उपचार अस्पताल में जारी है जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
दरअसल यह दोनों ही घटनाएं शहरी क्षेत्र के सिटी कोतवाली और समान थाना क्षेत्र में रविवार की रात घटी है। गोली चालन की घटनाओं के बाद बदमाश अभी भी फरार है जिनकी पुलिस सरगर्मी के साथ तलाश कर रही है।
लाठी डंडे से हमला कर किया हवाई फायर, पत्थरबाजी व वाहनों में की तोड़फोड़
गोलीकांड की पहली घटना सिटी कोतवाली के नगरिया मोहल्ले में हुई। जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम 4 बजे आधा दर्जन बदमाश मनू पासी नाम के युवक से मारपीट कर फरार हो गए थे। शाम को हुये इस विवाद के बाद बदमाश एक बार फिर रात 10 बजे नगरिया मोहल्ला पहुंचे और दहशत फैलाने हवा में एक के बाद एक तीन फायर किये। रात के वक्त बदमाशों की इस हरकत से आक्रोशित होकर एकत्रित हुये मोहल्लेवासियों ने जब विरोध किया तो बदमाशों ने पत्थरबाजी की और वाहनों में भी तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया। हांलाकि बदमाशों को मोहल्लेवासियों ने खदेड़ दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस को मौके पर एक कट्टा मिला है। पुलिस ने फिलहाल प्रकरण दर्ज कर लिया है और हमलावरों की पहचान कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
बाइक सवारों ने युवक को मारी गोली, कमर से हुई आरपार
रीवा शहर में गोलीकांड की दूसरी घटना शहर के समान थाना क्षेत्र इन्द्रा नगर मोहल्ले में हुई। यहां देर रात बाइक सवार बदमाशों नेे 32 वर्षीय युवक को गोली मार दी। बदमाशों की बंदूक से निकली गोली युवक के कमर से आरपार हो गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हुआ है। जानकारी के मुताबिक रविवार की देर रात बाइक सवारों ने पहले धर्मेन्द्र पाण्डेय के उपर हाॅंकी व राॅड से हमला किया जिसके बाद गोली दाग दी। गोली लगने से घायल युवक को उपचार के लिये संजय गांधी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। हांलाकि युवक पर हुये हमले के पीछे क्या वजह थी यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने फिलहाल प्रकरण दर्ज कर लिया है और मामले को जांच लेकर आरोपियों की तलाश में जुटी है।