Breaking News

DOUBLE MURDER से फैली सनसनी : घर में घुसकर पति पत्नी की धारदार हथियार से हमला कर हत्या

देर रात अज्ञात बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम, हत्यारे और हत्या का कारण अज्ञात
तेज खबर 24 सिंगरौली।
मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में दंपत्ति की हत्या का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। अज्ञात हत्यारों ने देर रात घर में घुसकर पति पत्नी की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। घटना की जानकारी रविवार की दोपहर तब हुई जब परिवार का कोई भी सदस्य घर से बाहर नहीं निकला, जब लोगों ने पता लगाया तो दंपति की घर के अंदर खून से लथपथ लाश पड़ी थी।


मामला जिले के चिंतरंगी थाना क्षेत्र के दुरदुरा गांव का है जहा शनिवार की रात बदमाशों ने घर में घुसकर धारदार हथियार से हमला कर दंपत्ति की हत्या कर दी। इलाके में हुये डबल मर्डर की सूचना पर रविवार को चितरंगी पुलिस के साथ एसपी व एएसपी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना किया है। हालाकि दंपत्ति की हत्या किसने और किस इरादे से की है यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।


पुलिस के मुताबिकए दुरदुरा निवासी रामप्यारे बैगा व उसकी पत्नी फोरजरिया बैगा शनिवार रात घर में सो रहे थे। देर रात बदमाशों ने घर में घुसकर धारदार हथियार से हत्या कर दी। रविवार दोपहर तक जब रामप्यारे व पत्नी घर से बाहर नहीं निकले तो पड़ोस के लोग पता लगाने पहुंचे। घर में दंपती के खून से लथपथ शव देखकर लोग अवाक रह गए। ग्रामीणों ने घटना की सूचना चितरंगी पुलिस को दी। रविवार शाम साढ़े 4 बजे पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही एसपी व एएसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे। एसपी ने पुलिस को आरोपियों का पता लगाकर गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
पुलिस के मुताबिकए रामप्यारे के तीन बेटे हैंए जो घटना के दिन घर पर नहीं थे। बड़ा बेटा ससुराल गया था। वहीं दूसरे नंबर का बेटा दिल्ली में है। छोटा बेटा बहन के घर गया था। घर में दंपती को अकेला पाकर आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया है। इस घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …