Breaking News

रीवा में के बीचों बीच हो रही मारपीट का वीडियो वायरल, रास्ता रोककर दो युवकों के साथ हुई मारपीट

रीवा में के बीचों बीच हो रही मारपीट का वीडियो वायरल, रास्ता रोककर दो युवकों के साथ हुई मारपीट
शहर के चोरहटा थाना क्षेत्र बहुरी बांधी का मामला, मारपीट के दौरान जाम रहा मार्ग
तेज खबर 24 रीवा।

रीवा में सड़क के बीचों बीच दो युवकों के साथ हो रही मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ है।
इस वीडियों में बाइक से जा रहे दो युवकों को रास्ते में रोककर लाठी डंडे से मारपीट की जा रही है।
मामला युवकों के बीच पैसें के लेन देन का है जिसमें युवक सरेराह सड़क के बीच आपस में मारपीट कर रहे है।
दरअसल सोशल मीडिया में वायरल हुआ यह वीडिया शहर से सटे चोरहटा थाना क्षेत्र बहुरी बांध का है।
वीडियो एक दिन पुराना बताया जा रहा है जहां बाइक से जा रहे अजय व अंकू नाम के दो युवकों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है।
इस वीडियो में मारपीट करने वालों की पहचान अरुण उर्फ रघू व पप्पू तिवारी केद रुप में की जा रही है।
हालाकि वीडियो में दोनो पक्ष से युवक एक दूसरे के साथ मारपीट करते नजर आ रहे है, जिसमें यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि कौन पीड़ित है और कौन आरोपी।
बताया जा रहा है कि बहुरी बांधी में सड़क के बीच हो रही मारपीट की इस घटना के दौरान कुछ देर के लिये मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया थी जिस बीच कुछ स्थानीय लोगों ने युवकों के बीच हो रहे विवाद को शांत कराया है।
हांलाकि इस वीडियों में मारपीट करने वाला कोई भी पक्ष थाने नहीं पहुंचा है जिसके चलते पुलिस को इस घटना की कोई जानकारी नहीं है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …