Breaking News

MP में सरेराह युवती की गोली मारकर हत्या : घर से कोर्ट जा रही थी युवती, सिर के आर पार हुई गोली

जिसके खिलाफ दर्ज कराया था केस उसी पर परिजन लगा रहे गोली मारने का आरोप
तेज खबर 24 एमपी।
मध्यप्रदेश के धार जिले में बुधवार को दिनदहाडे़ बीच सड़क पर एक युवती की गोली मारकर हत्या किये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। युवती घर से पेशी के लिये कोर्ट जाने के लिये निकली थी। इससे पहले की वह कोर्ट पहुंचती तभी रास्ते में ही उसे गोली मार दी गई। स्थानीय लोगों की मांने आरोपी से युवती पर 2 से 3 फायर किये और जब लोग गोली की आवाज सुनकर घरों से बाहर निकले तो सड़क पर युवती पड़ी दिखी।


दरअसल दिनदहाडे गोली मारकर हुई युवती की हत्या का यह मामला धार जिले के बसंत बिहार कालोनी का है। मृतक युवती की पहचान ब्रम्हाकुंडी निवासी 22 वर्षीय पूजा चैहान के रूप में की गई है। स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करते हुये स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी जुटाई है और शव को पीएम के लिये अस्पताल भेज दिया है।


सूत्रों की मांने तो युवती को कालोनी का ही एक युवक 2 साल से परेशान कर रहा था जिसके खिलाफ युवती ने पूर्व में शिकायत दर्ज कराई थी और उसी मामले को लेकर कोर्ट में होने वाली पेशी में जाने वह घर से निकली थी। मामले में युवती के परिजन उसी युवक पर हत्या का आरोप लगा है। हालाकि स्थानीय लोगों में से किसी नें भी आरोपी का हुलिया नहीं देखा, लेकिन बताया जा रहा है कि आरोपी बाइक में सवार थे। पुलिस फिलहाल आरोपी का पता लगाने के लिये आसपास लगे सीसीटीबी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुट गई है और संदेही युवक की भी तलाश कर रही है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …