Breaking News

टूरिस्ट बोट पलटी, 22 की मौत : केरल के मणप्पुरम में हुआ हादसा, मरने वालों में अधिकतर महिलाएं व बच्चे

रातभर रेस्क्यू कर निकाले गए शव, राहत कार्य अभी भी जारी, हादसे की वजह साफ नहीं
तेज खबर 24 देश विदेश ।


देश के केरल में रविवार की देर शाम हुये भीषण हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई। हादसा केरल के मणप्पुर में एक टूरिस्ट बोट के नदी में पलटने से हुआ। समाचार एजेंसियों के मुताबिक अब तक 22 लोगों के मौत की खबर है जिनमें अधिकांश महिलाएं व बच्चे है। हांलाकि बोट में कितने लोग सवार थे और बोट कैसे पलटी यह अभी साफ नहीं हो सका है।


देर शाम हुये हादसे के बाद से देर रात तक रेस्कयू कर शवों को नदीं से बाहर निकाला गया है। हांलाकि राहत कार्य अभी भी जारी है। हादसे के बाद केरल के मुख्यमंत्री ने जहां मृतकों के परिवारों को 10 लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया है तो वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हादसे पर दुख जताते हुये 2 लाख के मुआवजे की घोषणा की है।

जानकारी के मुताबिक यह ह्रदय विदाकर हादसा मणप्पुरम जिले के तनूर इलाके में तुवलतिरम के बीच रविवार की शाम 7 बजे हुआ है। सूत्रों की मांने तो टूरिस्ट वोट में तकरीबन 30 लोग सवार थे जिनमें से कुछ ने तैरकर अपनी जान बचाई है तो कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। हांलाकि बोट में कितने लोग सवार थे इसकी अधिकृत पुष्टि नहीं की गई है और ना ही हादसे की वजह स्पष्ट हो सकी है। फिलहाल केरल सरकार की ओर से स्थानीय जिला प्रशासन को हादसे की जांच के निर्देश दिए गए है।


इधर आज सुबह से ही मृतकों के शवों का पीएम कराया जा रहा है। हादसे में मरने वालों में अब तक 15 लोगों की पहचान की जा चुकी है जबकि अन्य की पहचान के प्रयास किये जा रहे है। हादसे पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर उपराष्ट्रपति व केरल के मुख्यमंत्री ने दुख जताया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी मृतकों के परिवारों के प्रति शोक संवेदाना व्यक्त की है।

About tezkhabar24

Check Also

रीवा में किडनैपिंग : आप नेता नें एकतरफा प्यार में युवती का किया अपहरण, कमरे में बंधक बना रस्सी से बांधे हाथ पैर, मुंह में ठूंस दिया कपड़ा…

रीवा विधानसभा से आप पार्टी का प्रत्याशी रह चुका है आरोपी, साथियों के साथ मिलकर …