Breaking News

धार्मिक नगरी को अपवित्र करने वालों के घर चला बुल्डोजर, गैंगरेप के 3 आरोपियों के घर किए गए जमींदोज

चित्रकूट रेपकांड मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार, 3 एमपी तो 3 यूपी के आरोपी वारदात में शामिल
तेज खबर 24 सतना।


सतना जिले की धार्मिक नगरी को गैंगरेप की वारदात को अंजाम देकर अपवित्र करने वाले आरोपियों के घर पर आज सीएम शिवराज का बुल्डोजर चला है। आरोपियों ने चित्रकूट आई नाबालिग लड़की के साथ बारी बारी से दुष्कर्म किया था। पुलिस और स्थानीय जिला प्रशासन ने महज चंद घंटो के भीतर आरोपियों के घरों में किए गए अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया। यह कार्यवाही आज चित्रकूट गैंगरेप में शामिल एमपी के तीन आरोपियों के घरों पर की गई है जबकि इस मामले में तीन आरोपी यूपी के भी शामिल है।


गौरतलब है कि तीन दिन पूर्व ही आधा दर्जन आरोपियों ने मंदाकिनी नदी के मजधार में एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था। वारदात में शामिल 6 आरोपियों में अधिकांश नाव चलाने वाले नाविक थे। फिलहाल पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ ना सिर्फ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई है बल्कि उनके घरों को भी जमींदोज कर दिया गया हैै।


पुलिस ने जिन आरोपियों के घरों को गिराया है उनमें आरोपी विनोद निसाद, मोहित निसाद और संतोष कुषवाहा शामिल है। पुलिस के मुताबिक उक्त तीनों आरोपी चित्रकूट सतना के रहने वाले है जबकि अन्य तीन आरोपी उत्तरप्रदेश के कर्वी के रहने वाले है। फिलहाल आरोपियों के दिल में खौफ पैदा करने के लिये यह सख्त कार्यवाही की गई है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …