Breaking News

HELP LINE NUMBER : अगर आपके नल मे नहीं आ रहा पानी और मोहल्ले का हैण्डपंम्प है खराब तो इन नम्बर पर करें काल…

हैण्डपंम्प के सुधार व अन्य पेयजल संबंधी व्यवस्थाओं के लिए गठित किया गया कंट्रोल रूम…
तेजखबर 24 रीवा।
रीवा जिले में हैण्डपंम्प के सुधार व अन्य पेयजल संबंधी व्यवस्थाओं के लिए कंट्रोल रूम गठित कर अलगअलग तहसील के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया है। जारी इन नम्बरों में काल कर आप अपनी पेयजल संबंधित समस्या दर्ज करा सकते है।


कलेक्टर ने बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित हैण्डपंपों का सुधार कराते हुए पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने कहा कि कहीं से भी हैण्डपंप बिगड़ने की सूचना प्राप्त होते ही तत्काल हैण्डपंप सुधार कराया जाए। साथ ही प्राप्त शिकायतों को पंजी में संधारित करते हुए संबंधित उपखण्ड के सहायक यंत्री को प्रेषित करें। तदुपरांत सुधार का दिनांक भी पंजी में अंकित किया जाना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि बनाए गए एसओपी के अनुसार कार्य करें तथा मई माह तक की लंबित शिकायतों को एक सप्ताह में निराकृत करें। उन्होंने कार्यपालन यंत्री को निर्देशित किया कि जिन जनपदों में शिकायतें निराकृत न हों वहाँ के वेंडर को तत्काल बदलने की कार्यवाही की जाए। बैठक् में सीईओ जिला पंचायत डॉ सौरभ सोनवणे, कार्यपालन यंत्री पीएचई शरद सिंह सहित सहायक यंत्री, उपयंत्री तथा संबंधित जनपदों के वेंडर उपस्थित रहे।

इन नम्बरों पर करें काल….

👉 रीवा में रविशंकर प्रजापति के फोन नम्बर 07662-297441 एवं 9827677533 तथा गोरेलाल शर्मा के मोबाइल नम्बर 9424778262 पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

👉 मऊगंज में दिलीप कुमार साकेत के मोबाइल नम्बर 9993788577 एवं दिनेश कोल के मोबाइल नम्बर 9644632404 पर शिकायत की जा सकती है।

👉 विकासखण्ड रीवा, रायपुर कर्चुलियान एवं गंगेव के उपयंत्री अतुल तिवारी के मोबाइल नम्बर 8225858790 पर काल कर सकते है।

👉 विकासखण्ड सिरमौर एवं जवा उपयंत्री राजीव मरकाम के मोबाइल नम्बर 808502905 पर काल करे।

👉 विकासखण्ड त्योंथर एवं नईगढ़ी के उपयंत्री एपी तिवारी के मोबाइल नम्बर 9589135484 पर काल करे।

👉 विकासखण्ड मऊगंज एवं हनुमना के उपयंत्री केबी सिंह के मोबाइल नम्बर 9755672540 पर काल करे।

👉 विकासखण्ड रीवा एवं गंगेव के सहायक यंत्री एसके श्रीवास्तव के मोबाइल नम्बर 9399841175 पर काल करे।

👉 विकासखण्ड सिरमौर, जवा एवं रायपुर कर्चुलियान के सहायक यंत्री आरके सिंह के मोबाइल नम्बर 7000593191, पर काल करे।

👉 हनुमना मऊगंज के सहायक यंत्री केबी सिंह के मोबाइल नम्बर 9755672540 एवं विकासखण्ड त्योंथर व नईगढ़ी के सहायक यंत्री एपी तिवारी के मोबाइल नम्बर 9589135484 पर भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …