हत्या करने वाले तीनों नाबालिगों की उम्र 11, 14 और 16 वर्ष, पुराने विवाद में पेशेवर किलर की तरह वारदात को दिया अंजाम…
तेज खबर 24 एमपी।
मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में 12 साल के मासूम बच्चे की हत्या का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। मासूम की हत्या के आरोप में पुलिस ने कथित आरोपियों में 3 नाबालिगों को गिरफ्तार किया है जो मासूम के दोस्त ही बताए गए है। इन नाबालिगों ने आपसी विवाद में मासूम को बुलाकर पेशेवर किलर की तरह हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। कथित नाबालिग आरोपियों ने साइकिल की चेन से बच्चे का गला घोंटा फिर चेहरे पर पत्थर पटककर चाकू से गला रेत दिया और शव को बोरे में भरकर फेंक दिया।
घटना जिले के बरघाट थाना क्षेत्र मगरकठा गांव की है। बरघाट थाना पुलिस के मुताबिक रविवार को मगरकठा गांव में बोरे में बंद एक लाश देखी गई थी। स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तफ्तीश शुरु की तो शव की पहचान 12 वर्षीय दीपांशू भरद्वाज के रुप में हुई।
पुलिस ने पड़ताल के दौरान कथित आरोपियों में तीन नाबालिगों को गिरफ्तार किया है। नाबालिग आरोपियों में एक 16 वर्ष तो दो 14 और 11 साल के है जो आपस में सगे भाई है। पुलिस की मांने तो नाबालिग आरोपी और मृतक आपस में दोस्त थे जिनके बीच हुये आपसी विवाद में हत्या जैसी जघन्य वारदात को अंजाम दिया गया है।
बताया गया कि नाबालिग आरोपियों ने दीपांशु को मिलने के लिए बुलाकर पहले चेन से गला घोंटकर चेहरे पर पत्थर पटका फिर मांस काटने वाले चाकू से गला काट दिया। नाबालिगों ने हत्या करने के बाद पहले लाश को पन्नी से लपेटा और फिर बोरे में भरकर उसे फेंक दिया। पुलिस ने फिलहाल इन तीनों ही नाबालिगों को हिरासत में लेकर बाल न्यायालय में पेश किया जिन्हें बाल सुधरग्रह भेजा गया है।