Breaking News

REWA NAGAR NIGAM का एक्शन : शहर की 31 अवैध काॅलोनियों के काॅलोनाइजर्स को दिया 15 दिन का अल्टीमेटम…

15 दिनों में दस्तावेज नहीं उपलब्ध कराए तो अवैध मांनी जाएगी कालोनियां, काॅलोनाइजर्स पर दर्ज होगी एफआईआर…
तेज खबर 24 रीवा।

रीवा शहर में अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। नगर निगम ने 31 अवैध कॉलोनी विकसित करने वाले कॉलोनाइजर्स को नोटिस जारी किया है। इन सबसे जवाब मांगा गया है, जिसमें कहा गया कि यदि कॉलोनाइजर्स के रूप में कार्य करने की अनुमति उनके पास है तो वह दस्तावेज उपलब्ध कराएं अन्यथा नगर पालिका निगम अधिनियम के प्रावधानों के अनुरूप कार्रवाई होगी। इसमें पुलिस थाने में एफआइआर के साथ ही जुर्माना लगाने का भी प्रावधान किया जाएगा। आगामी 15 दिन के भीतर यदि किसी तरह का दावा-आपत्ति नहीं आएगा तो यह माना जाएगा कि संबंधित के पास कोई दस्तावेज नहीं है और कॉलोनी पूरी तरह से अवैध है।

निगम क्षेत्र में 31 दिसंबर 2016 तक या उससे पहले अस्तित्व में आई कॉलोनियों की जांच शुरू की गई है। नगर निगम के पास मौजूद दस्तावेजों के अनुसार जिनके संबंध में कोई रेकॉर्ड नहीं है उन कॉलोनियों को नोटिस जारी किए गए हैं। पूर्व में इस तरह की 121 कॉलोनियों का सर्वे कराया गया था और उनकी पूरी जांच की गई थी, जिसमें वह अवैध रूप से विकसित मिली थीं। अब इन्हीं में क्रमबद्ध तरीके से जांच शुरू की जा रही है। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद सरकार ने अवैध कॉलोनियों के नियमितीकरण को लेकर नियम भी संशोधित किए हैं। उनके अनुसार ही कार्रवाई के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

इनको नोटिस जारी

नगर निगम ने जिन 31 अवैध कॉलोनियों को नोटिस जारी किया है उसमें प्रमुख रूप से चोरहटा थाना क्षेत्र में बाल्मीकि कॉलोनी, भुवनेश्वर कॉलोनी, जागेश्वर कॉलोनी, जयदेव कॉलोनी एवं प्रमोद भारद्वाज पडऱा कॉलोनी आदि शामिल हैं। इसी तरह विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में रामाश्रय कॉलोनी कैलाशपुरी, सुंदरनगर अनंतपुर, अतुल विश्नोई आनंद नगर रोड, अनंतपुर कॉलोनी, बृजलाल थापर अनंतपुर, प्रेमवती अनंतपुर, राजबहोर गायत्री नगर, संतोष सिंह अनंतपुर, ठाकुरदीन बरा, समान थाना क्षेत्र में ताम्रकार कॉलोनी नेहरू नगर, प्रधान कॉलोनी समान, हर्ष कॉलोनी समान, तिवारी कॉलोनी, देवेन्द्र कॉलोनी, पाठक कॉलोनी, पोखरी टोला, छत्रपति कॉलोनी, अमहिया थाना क्षेत्र में कमसरियत वार्ड, रवीन्द्र नगर उर्रहट, बिछिया थाना क्षेत्र में चंपा कालोनी बदरांव, मारुति नगर द्वितीय, त्रिपाठी कालोनी, गुलाब कालोनी, महाजन टोला पद्मावती, महाजन टोला केतकली शामिल हैं। इनमें अधिकांश भूमि स्वामियों की मौत हो चुकी है।

40 कॉलोनियां हो चुकीं वैध

नगर निगम ने कॉलोनियों के नियमितीकरण को लेकर चरणबद्ध तरीके से प्रक्रिया अपनाने का निर्णय लिया है। इसके तहत पहले चरण में 40 कॉलोनियों को नियमित किया जा चुका है। इनमें अब भवन अनुज्ञा भी जारी होने लगी है। अब तक 19 आवेदन भवन अनुज्ञा के इन कॉलोनियों से आए हैं, जिनको अनुज्ञा जारी करने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। लंबे समय के बाद नगर निगम ने अवैध कॉलोनियों को नियमित किया है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …