Breaking News

REWA में 100 फिट ऊंची पानी की टंकी में धरना प्रदर्शन , जानिए किसने और क्यों दिया धरना…

नौतपा की चिलचिलाती धूप में 100 फिट की उंचाई में चल रहा धरना, 84 वर्षीय बुजुर्ग भी धरने में शामिल…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में आज विभिन्न समस्याओं से संबंधित मांगों को लेकर 100 फिट ऊंची पानी की टंकी में धरना प्रदर्शन किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। गर्मी के सबसे गर्म दिनों में शुमार नौतपा में 100 फिट की उंचाई में धरना देना मामूली बात नहीं है लेकिन लोग यहां धरना देने को मजबूर है।


रीवा जिले में अपने अनोखे प्रदर्शन को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले जिला पंचायत सदस्य व कामरेड लालमणि मिश्रा ने आज ग्रामीणजनों के साथ 100 फिट ऊंची पानी की टंकी में चढ़कर धरना दे दिया है। गर्मी के दिनों में सबसे ज्यादा झुलसा देने वाले नौतपा के दिनों में यह धरना क्षेत्र में पानी की समस्या के साथ साथ 8 माह से पानी की टंकी का कराए जा रहे निर्माण में देरी व भ्रष्टाचार के खिलाफ दिया गया है। धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि जब तक उन्हें शासन और प्रशासन की ओर से कोई संतोषजनक आष्वासन नहीं मिल जाता तब तक धरना जारी रहेगा।

दरअसल मामला जिले के गुढ़ तहसील अंतर्गत बड़ागांव का है, जहां जिला पंचायत सदस्य व ग्रामीण सहित 84 वर्षीय बुजुर्ग ने 100 फिट ऊंची पानी की टंकी में चढ़कर धरना दिया है। बताया गया कि क्षेत्र में पानी की गंभीर समस्या है जिसे लेकर पानी की टंकी का निर्माण कराया जा रहा है लेकिन 8 माह होने को आए अब तक टंकी का निर्माण कार्य पूरा नहीं होने से ग्रामीणों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है।


जिला पंचायत सदस्य का आरोप है कि निर्माण कार्य में देरी की वजह भ्रष्टाचार है। आरोप है कि क्षेत्र में कई गांव ऐसे है जहां व्यापक भ्रष्टाचार लेकिन कार्यवाही नहीं हो रही है। फिलहाल धरने में जिला पंचायत सदस्य के साथ साथ गांव के ही 84 साल के बुजुर्ग सहित कई ग्रामीण शामिल रहे है जिनकी मांग थी कि उनकी समस्याओं को जल्द से जल्द दूर किया और जब तक शासन प्रशासन की ओर से कोई संतोषजनक जवाब या आश्वासन नहीं मिल जाता तब तक यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …