Breaking News

REWA के सिरफिरे ने SATNA में की बमबाजी : घर में घुसकर महिला को चाकू से गोदा, बचाने आए पति पर फेंका बम…

आरोपी से तंग आकर रीवा छोड़कर सतना में रहता था पीड़ित दंपति का परिवार
तेज खबर 24 रीवा।


शनिवार की देर शाम रीवा के सिरफिरे युवक ने सतना शहर में सनसनी फैला दी। आरोपी ने एक घर में घुसकर महिला को ना सिर्फ चाकू से गोद डाला बल्कि बीच बचाव करने आए पति पर देसी बम फेंक दिया जिससे घर के अंदर हुये विस्फोट में महिला का पति सहित आरोपी बुरी तरह से घायल हो गए। पुलिस ने तीनों घायलों को रीवा के संजय गांधी अस्पताल भेजा है। सतना में हुई इस घटना की खास बात यह है कि आरोपी और पीड़ित पक्ष दोनों ही रीवा के रहने वाले है जिसमें पीड़ित पति पत्नी आरोपी से तंग आकर रीवा छोड़कर सतना में निवास कर रहे थे।


घटना सिविल लाइन पुलिस ने बताया कि क्रिस्तुकला स्कूल के पास बस्ती में छबिराज कोरी 38 वर्ष पिता सुखदेव अपनी पत्नी माधुरी 32 वर्ष व दो बच्चों के साथ रहता है। छबिराज रीवा के धोबिया टंकी इलाके का निवासी है। शनिवार शाम 5 बजे उसके मकान के बाहर एक ऑटो आकर रुकी जिसमें से एक व्यक्ति उतरा और सीधे अंदर घुस गया। महिला ने जब रोकने की कोशिश तो युवक ने चाकू से पेट, जांघ व दाएं हाथ पर वार कर दिया। चीख.पुकार सुन पति आया तो आरोपी ने बैग से बम निकालकर फेंक दिया। बम विस्फोट से छबिराज और हमलावर बुरी तरह झुलस गए। दोनों के सिरए जबड़ा, हाथ व पेट पर गंभीर चोट लगी है। घायल महिला और उसके पति को पास में रहने वाला जीजा ऑटो से अस्पताल लेकर पहुंचा था।

कुछ दिन पूर्व ही पीड़ित महिला ने आरोपी के खिलाफ रीवा में की थी शिकायत
सतना में हुई बमबाजी की उक्त घटना के कुछ दिन पूर्व ही पीड़ित माधुरी ने आरोपी राजेश सोंधिया निवासी व धोबिया टंकी के विरुद्ध सिटी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने आरोपी को अपना मोबाइल बनाने के लिये दिया था जिसके बाद से वह महिला की अश्लील फोटो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा है। उक्त मामले में आरोपी से परेशान होकर पीड़ित अपने पति और बच्चों के साथ रीवा छोड़ने को मजबूर हो गई और सतना में जाकर रहने लगी लेकिन सिरफिरा आरोपी उसका पीछा करते हुये वहां भी पहुंच गया।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …