फांसी पर झूलकर युवक ने किया सुसाइड, घटना का कारण अज्ञात, जांच में जुटी पुलिस
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में सुलभ काॅम्पलेक्स के भीतर एक युवक द्वारा सुसाइड किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। युवक का शव बुधवार की आज सुबह फांसी के फंदे में लटकता मिला है। घटना की खबर मिलते ही परिजन सहित आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण का शव को फंदे से नींचे उतरवाया और पीएम के लिये अस्पताल भेज दिया है।
युवक नें यह आत्मघाती कदम किन कारणों के चलते उठाया यह अभी साफ नहीं हो सका है। परिजनों की मांने तो युवक रात में घर से निकला था जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा। पुलिस ने फिलहाल मामले को जांच में लिया है और युवक द्वारा उठाए गए आत्मघाती कदम के कारणों का पता लगाने प्रयास कर रही है।
मामला शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत जय स्तंभ के समीप वार्ड 19 के सुलभ काम्प्लेक्स का है। बुधवार की आज सुबह सुलभ काम्प्लेक्स के भीतर एक युवक की फांसी के फंदे में लटकती हुई लाश के मिलने से हड़कंप मच गया। म्रतक की पहचान रोशन लोनिया के रुप में की गई है। मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को बताया कि रोशन कल रात अपनी मां के 12 हजार रुपए लेकर घर से निकला था। परिजन सारी रात उसके वापस आने का इंतजार करते रहे लेकिन वह वापस नहीं लौटा।
बताया गया कि रोशन को कई बुरी आदतें है जिसकी वजह से घर में अक्सर विवाद हुआ करता था। बताया जा रहा है कि कल रात भी रोशन विवाद कर घर से निकला था। हांलाकि सुसाइड की सही वजह साफ नहीं हो सकी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है और सुसाइड करने के पीछे की वजह जानने का प्रयास कर रही है।