Breaking News

REWA में लापता 5 साल की मासूम का 22 घंटे बाद सैप्टिक टैंक में मिला शव, हादसा या हत्या जांच में जुटी पुलिस

बच्ची की तलाश में पुलिस ने रातभर चलाया सर्च ऑपरेशन, सुबह उसी जगह मिली लाश जहां से लापता हुई थी बच्ची
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा में एक दिन पूर्व लापता हुई 5 साल की मासूम बच्ची का शव 22 घंटे बाद एक नवनिर्मित मकान के सैप्टिक टैंक में मिला है। पुलिस जिस लापता बच्ची को रातभर तलाशती रही उसे आज सुबह ठीक उसी जगह से मृत हालत में पाया गया जहां से वह लापता हुई थी। बच्ची के माता पिता घटना स्थल के ठीक सामने वाले घर में मजदूरी करने आए थे, जहां से खेलते खेलते बच्ची अचानक से लापता हो गई और आज उसकी लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। बच्ची टैंक में खुद से गिरी है या फिर उसे टैंक में फेंका गया है यह अभी साफ नहीं हो सका है। पुलिस ने फिलहाल शव को पीएम के लिये अस्पताल भेजा है और मामले की पड़ताल शुरु कर दी है।


दरअसल मामला शहर के समान थाना क्षेत्र स्थित छत्रपति नगर का है। सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुये बताया कि मूलतः सतना के नागौद निवासी शिवप्रसाद रविदास परिवार के साथ रीवा के इन्द्रानगर में रहकर मजदूरी का काम करते है। बुधवार को शिवप्रसाद अपने परिवार के साथ छत्रपति नगर में एक शिक्षक के मकान मजदूरी करने गए थे जहां उनके साथ 5 वर्षीय पुत्री अंशिका भी थी। बच्ची खेलते खेलते अचानक से गायब हो गई। काफी देर तक जब परिजनों को अंशिका नजर नहीं आई तो उन्होंने खोजना शुरु कर दिया। काफी तलाश के बाद भी जब बच्ची का कहीं पता नहीं चला तो सूचना पुलिस को दी गई जिसे पुलिस पुलिस ने भी गंभीरता से लिया और बच्ची की तलाश में सर्चिग की गई जो रातभर चली।


सीएसपी शिवाली ने बताया कि बच्ची की तलाश में सर्चिग बंद नहीं हुई। सुबह होते ही शहरी थानों की पुलिस को भी मौके पर बुलाया और एक बार फिर पूरे इलाके की सर्चिंग की गई। पुलिस ने बच्ची के लापता होने वाले घटनास्थल के आसपास एक बार फिर सर्च किया जहां नवनिर्मित मकान के सेप्टिंक में बच्ची को मृत हालत मे पानी के ऊपर देखा जिसे बाहर निकालकर पीएम के लिये अस्पताल भेजा गया है।

लकड़ी के पटरे से ढंका था टैंक
लापता बच्ची का शव जिस नवनिर्मित मकान के सेप्टिक टैंक में मिला है वह टैंक लकड़ी के पटरे से ढंका हुआ था, लेकिन जिस वक्त बच्ची का शव देखा गया तो टैंक का कुछ हिस्सा खुला था। हांलाकि मामला हादसे और हत्या दोनों की ओर इशारा करता है लेकिन हादसे की आशका ज्यादा जताई जा रही है।


उसी दिन हुआ ग्रह प्रवेश
जिस नवनिर्मित घर के सैप्टिंक टैंक में आज मासूम बच्ची की लाश मिली है उस घर में एक दिन पूर्व ही ग्रह प्रवेश हुआ था। बताया जा रहा है कि ग्रह प्रवेश के दिन बच्ची घर के बाहर खेल रही थी जिसे घर में रहने आए लोगों ने बुलाकर खाना भी खिलाया था और वहां से निकलने के बाद बच्ची लापता हो गई।

सीएसपी सहित 5 थानों की पुलिस मौके पर पहुंची
5 साल की मासूम बच्ची के लापता होने की खबर मिलते ही सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी सहित समान थाना प्रभारी जेपी पटेल, अमहिया थाना प्रभारी अरिविंद सिंह राठौर, सिविल लाइन थाना प्रभारी हितेन्द्रनाथ शर्मा, चोरहटा थाना प्रभारी अवनीश पाण्डेय, बिछिया थाना प्रभारी प्रियंका पाठक दलबल के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुये रात से बच्ची की तलाश में पूरे इलाके की सर्चिग की लेकिन बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला। सुबह होने के बाद पुलिस ने एक बार फिर सर्चिग की जिस दौरान सैप्टिक टैंक में बच्ची का शव देखा गया है।

इनका कहना है
एक दिन पूर्व लापता हुई 5 साल की बच्ची का शव सर्चिग के दौरान सैप्टिक टैंक में देखा गया है। षव को पीएम के लिये अस्पताल भेज दिया गया। बच्ची सैप्टिक टैंक में कैसे गिरी और मौत कैसे हुई अभी साफ नहीं हो सका है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण स्पष्ट होगा जिसके बाद ही आंगे की कार्यवाही की जा सकेगी।
शिवाली चतुर्वेदी, सीएपी रीवा।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …