Breaking News

खुलासा : REWA में बस के खलासी की पीट पीटकर की गई हत्या, सूत्र सेवा बस के चालक व 3 नाबालिग सहित 6 पर केस दर्ज

युवक को चोर समझकर आरोपियों नें की थी मारपीट, 5 आरोपी गिरफ्तार 1 फरार…
तेज खबर 24 रीवा।

रीवा शहर में बीते दिवस संदिग्ध परिस्थितियों में हुई युवक की मौत के बाद शव मिलने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक युवक की मौत किसी असमय के कारण नहीं बल्कि मारपीट की वजह से हुई है। यह खुलासा पीएम रिपोर्ट में हुआ है। पुलिस ने जब संदेहियों को हिरासत में लेकर पूंछताछ की तो सच सामने आ गया। बताया गया कि आधा दर्जन लोगों ने युवक को चोर समझकर उसकी बेदम पिटाई की जिससे युवक की मौत हो गई। पुलिस ने फिलहाल इस मामले में 3 नाबालिग सहित कुल 6 लोगों पर हत्या कर मामला दर्ज किया है जिनमें एक आरोपी सूत्र सेवा बस का चालक बताया गया है।


जानिए क्या है मामला…
शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में दो दिन पूर्व एक युवक का शव पड़ा मिला था। मृतक की पहचान अशोक दाहिया पिता दद्दी निवासी पोड़ी जिला सतना के रुप में हुई थी। बताया गया कि युवक अंबे ट्रेवल्स की बस का खलासी था। पहले तो पुलिस युवक की मौत को असमय समझ रही थी लेकिन जब पीएम रिपोर्ट आई तो मामला हत्या का सामने आया है। बताया गया कि युवक के शरीर पर मारपीट के निशान थे और उसके सिर पर भी गंभीर चोट थी जो कि मिट्टी लगे होने के कारण नजर नहीं आई। मारपीट से मौत का खुलासा होते ही पुलिस नें गंभीरता दिखाई और आसपास के इलाके में बारीकी से पूंछताछ की तभी पुलिस के सामने उन संदिग्धों के नाम सामने आए जिन्होंने मारपीट की घटना को अंजाम दिया था।

जनिए क्यों और कैसे की हत्या…
हत्या की जांच में जुटी पुलिस को जानकारी मिली कि घटना दिनांक को मृतक युवक अपने एक साथी के साथ गाड़ी का टायर बदल रहा था, लेकिन उसके वाहन का जैक काम नहीं कर रहा था। इस पर पीड़ित समीप ही खड़े एक दूसरे वाहन से जैक निकालकर उसे लगाने का प्रयास कर रहा थाए तभी कुछ लोगों ने उसे देख लिया और चोर समझकर दोनों की जमकर धुनाई कर दी। उसका साथी तो जान बचाकर भाग दिया, लेकिन युवक को अत्यधिक चोट आ गई, जिससे वह लडख़ड़ाते हुए कुछ दूर पहुंचा और वहीं गिर गया। कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की। तब आरोपियों की पहचान हुई। आरोपियों में सूत्र बस सेवा के चालक सहित अन्य लोग थे, जिन्होंने युवक को जैक निकालते देख लिया था। तीन नाबालिग समेत 6 लोगों के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध किया है। एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। अन्य लोगों को अभिरक्षा में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …