Breaking News

बहू नें की 60 वर्षीय ससुर की हत्या, वजह जानकर आप भी रह जाएगे हैरान…

बिस्तर में खून से लथपथ पड़ा मिला वृद्ध का शव, पुलिस ने ऐसे सुलझाई हत्या की गुत्थी…
तेज खबर 24 सतना।

बीते दिवस 3 जून को सतना के कोटर इलाके में हुई 60 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या का पुलिस ने बेहद ही सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस जिस हत्या को चोरों की करतूत मान रही थी असल उस हत्या को बुजुर्ग की बहू नें ही अंजाम दिया था। आरोपी बहू नें पुलिस की पूंछताछ में हत्या की जो वजह बताई है वह बेहद ही चौका देने वाली है। बताया गया कि बहू ने लकड़ी के एक टुकडे़ से ससुर को तब तब पीटा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। इतना ही नहीं बहू ने साक्ष्य मिटाने और पुलिस को गुमराह करने घटना स्थल को लूटपाट जैसी घटना में तब्दील कर दिया और पुलिस को मनगढ़ंत कहानी सुनाई।

जानिए क्या है मामला…
सतना एसपी आशुतोष गुप्ता ने बताया कि 3 जून को चंद्रभान का खून से लथपथ शव बिस्तर में मिला था। उसके सिरए चेहरे व दाहिने हाथ की नाडी में चोट थी। काफी खून भी निकल चुका था। घटनास्थल को देखने पर काफी चीजें संदेहास्पद थीं। जैसे कोई भी वस्तु अस्त व्यस्त नहीं थी। केवल एक पेटी के ताले को तोड़कर नहीं बल्कि चाभी से खोलकर, जो वृद्ध के जनेऊ मे बंधी होती थी, चोरी जैसी वारदात का रंग दिया गया था। ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा घटना को चोरी का रूप देकर वृद्ध की हत्या कर दी गई है। वारदात के खुलासे के लिए पुलिस टीमें काम पर लगाई गईं। दो दिन के अंदर हत्या की गुत्थी सुलझाने पर एसपी ने टीम की पीठ थपथपाते हुए दस हजार के ईनाम की घोषणा की।

हत्या की चौका देने वाली वजह…
ससुर की हत्या के आरोप में गिरफ्तार बहू ने पुलिस को बताया कि ससुर उस पर गलत नियत रखता था। वह ससुर की हरकतों से परेशान थी लेकिन मान मर्यादा के चलते वह चुप थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला का पति मुम्बई में रहता था। घटना दिनांक को सास और जेठानी अपने अपने मायके गई हुई थी। घर में ससुर और वह थी तभी घर में अकेली बहू को पाकर ससुर की नियत खराब हो गई। घटना दिनांक की सुबह 4 बजे तड़के बहू घर के बाहर निस्तार के लिये गई थी और जब वापस लौटी तो ससुर की नींद खुल चुकी थी। बहू के अंदर आते ही ससुर ने बहू का हाथ पकड़ लिया और अपनी चारपाई की ओर खींचने लगा जिस दौरान बहू ने खुद को छुड़ाया और पास में ही दरवाजे पर लगे लकड़ी के टुकड़े को निकालकर ससुर पर ताबड़तोड़ हमला करते हुये तब तक पीटा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई।

ससुर की हत्या कर मिटाए साक्ष्य
ससुर की हत्या के बाद पुलिस को गुमराह करने और घटना से जुडे़ साक्ष्यों को मिटाने के लिये बहू ने सबसे पहले हाथ और लकड़ी के टुकड़े में लगे खून को साफ किया। फिर ससुर का जनेऊ काटकर उसमें बंधी चाबी चाकू से काटकर निकाला और स्टोर रूम में रखी पेटी खोलकर सामान अस्त व्यस्त कर दिया, ताकि लोग समझें कि चोरी करते समय ससुर के जग जाने के कारण बदमाशों ने हत्या कर दी है। पुलिस ने बताया कि नेहा ने लकड़ी का अड़गा बाथरूम तरफ बाड़ी में फेंक दिया था। चाबी घर के पक्के मकान के रोशनदान व साड़ी रैक में छिपा दी थी। पुलिस ने सामान जब्त कर लिया है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …