Breaking News

एमपी में या़त्री बस भीषण सड़क हादसे का शिकार, मचा हाहाकार : मासूम बच्चा समेत 3 की मौत 40 घायल…

एमपी में या़त्री बस भीषण सड़क हादसे का शिकार, मचा हाहाकार : मासूम बच्चा समेत 3 की मौत 40 घायल…
36 सीटर बस में 100 यात्री थे सवार, अस्पताल में घट गए बिस्तर, जमीन पर लिटाकर किया घायलों का इलाज…
तेज खबर 24 झाबुआ।


मध्यप्रदेश के झाबुआ में गुरुवार को यात्रियां से भरी बस भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई।
इस हादसे में बस में सवार 12 साल के मासूम बच्चे व चालक सहित 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 40 से अधिक यात्री घायल बताए गए है।
हादसे के दौरान बस में सवार यात्रियों के बीच हाहाकर मच गया जहां स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से राहत कार्य करते हुये घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।
बता दें कि इस सड़क हादसे में चौकाने वाली बात तो यह है कि इस 36 सीटर बस में 100 लोग सवार थे।
दरअसल यह हादसा गुरुवार को झाबुआ के थांदला बदनवार स्टेट हाईवे पर हुआ जहां बस और ट्रक की भीषण टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गई।
यहां 36 सीटर बस करीब 100 यात्रियों को बैठाकर तेज गति से दौड़ रही थी तभी अचानक आए मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से जा टकराई।
बस और ट्रक के बीच हुई टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के आंगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए वहीं ट्रक पलट गया। हादसे के दौरान बस में सवार 12 साल के बच्चे और बस ड्राइवर सहित 3 ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि 40 से ज्यादा यात्री घायल हो गए।
बताया गया कि हादसा थांदला पेटलावाद मार्ग पर बावड़ी फॉरेस्ट के घाट में हुआ जहां तेज रफ्तार बस भिंड से राजकोट जा रही थी वहीं ट्रक थाना से पेटलावाद जा रहा था तभी तेज गति से दौड़ रहे दोनों ही वाहनों के बीच आमने सामने की भिड़ंत हो गई।
हादसे में उधमपुराए इटावा निवासी 12 साल के निलेश सिंहए बस ड्राइवर शिवपुरी निवासी जयदेव और उप्र के मऊ के रहने वाले पान सिंह पाल की मौके पर ही मौत हो गई।
घायलों को थांदला और पेटलावद शासकीय अस्पताल में भिजवाया गया है जहां से गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
हादसे के बाद घायलों को देखने कलेक्टर सोमेश मिश्रा अस्पताल पहुंचे जहां मामूली रुप से घायल हुये लोगों का प्राथमिक उपचार के बाद घर भेजने की व्यवस्था कराई गई है।
कलेक्टर ने बस हादसे को लेकर जांच के आदेश दिए है और जांच के बाद कार्यवाही की बता कही है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …