पुजारी के सामने मंदिर से बाहर निकला युवक, अंदर देखा तो मूर्ति मिली गायब
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में एक बार फिर चोरों ने भगवान के घर को अपना निशाना बनाया है। इस बार चोरों ने जैन समुदाय की मंदिर से अष्टधातु से बनी बेशकीमती भगवान की मूर्ति को ही पार कर दिया है। मूर्ति चोरी की यह घटना शुक्रवार की आज सुबह दिनदहाड़े हुई है। मंदिर में चोरी की खबर मिलते ही पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची है और घटना की जानकारी जुटाते हुये मौका मुआयना किया। इधर मौके पर स्थानीय विधायक राजेन्द्र शुक्ल भी पहुंचे जिन्होंने धार्मिक आस्था से खिलवाड़ करने वाले चोर को जल्द से जल्द पकड़ने के लिये पुलिस को निर्देश दिए है।
दरअसल यह घटना शहर के सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत फोर्ट रोड स्थित जैन मंदिर में शुक्रवार की सुबह तकरीबन 7.30 बजे की है। यहां से अज्ञात चोरों ने लगभग 50 से 60 साल पुरानी शांतना भगवान की मूर्ति को पार कर दिया है। घटना के प्रत्यक्षदर्शी मंदिर के पुजारी राजेश कुमार जैन ने बताया कि सुबह 7.30 बजे के करीब जब वह मंदिर पहुंचे तो वहां से एक लड़का निकल रहा था, जब उनकी नजर मंदिर की ओर पड़ी तो मूर्ति चोरी हो गई थी और जब तक वह कुछ समझ पाते तब तक वहां लड़का गायब हो चुका था।
वहीं स्थानीय निवासी महिला शिवकुमारी जैन ने बताया कि उसने सुबह 7.10 के करीब मंदिर का पट खोला था इसके बाद वह कटरा स्थित मंदिर चली गई। घटना की जानकारी मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घटना स्थल का निरीक्षण करने एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। इधर मंदिर में हुई भगवान की मूर्ति चोरी की घटना को सुनकर स्थानीय विधायक राजेंद्र शुक्ल भी मौके पर पहुंचे और मौजूद पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द मूर्ति की तलाश की जाए। बताया गया कि जैन मंदिर में अष्टधातु की कई मूर्तियां एक साथ रखी हुई है जहां से एक मूर्ति गायब है। पुलिस ने फिलहाल मौके का निरीक्षण कर एफएसएल टीम की मदद से घटना से जुड़े साक्ष्यों को एकत्रित किया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से आरोपी तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।