तेज खबर 24 रीवा।
सीमांकन के दौरान शुक्रवार को हुए विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। दोनों ओर से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सीमांकन करने आए पटवारी को भी रोककर एक पक्ष ने मारपीट की।
मऊगंज थाने के हर्रई मुड़हान गांव में दो पक्षों के बीच काफी समय से जमीनी विवाद चल रहा था। शुक्रवार की सुबह पटवारी सीमांकन करने पहुंचे। उसी दौरान दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। लाठियां लेकर एक-दूसरे पर टूट पड़े और उनके बीच जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों से आठ लोग घायल हो गए। विवाद होते देखकर पटवारी गांव से निकलने का प्रयास किया तो एक पक्ष ने रास्ते में रोककर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची। काऊंटर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। घायलों को अस्पताल भिजवा दिया गया। तीन घायलों को मऊगंज से एसजीएमएच के लिए रेफर कर दिया गया। घायलों में रामलाल केवट, राजकुमारी केवट, सौखीलाल केवट सहित अन्य लोग शामिल हैं।