Breaking News

POSTER WAR : …अब REWA में NSUI ने लगाए CM शिवराज के पोस्टर, 50% प्रतिशत लाओ फोन पे काम कराओ

शहर सहित मऊगंज कस्बे में भी लगे सीएम शिवराज के पोस्टर, सरकार पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप…
तेज खबर 24 रीवा।
मध्यप्रदेश में इन दिनों बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के बीच पोस्टर वार चल रहा है। राजधानी भोपाल सहित रीवा के शहरी क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पोस्टर लगने के बाद अब रीवा शहर सहित मऊगंज कस्बे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विवादित पोस्टर चस्पा मिले हैं।


रीवा शहर सहित मऊगंज कस्बे में सीएम शिवराज सिंह चौहान की तस्वीर और क्यूआर कोड वाले पोस्टर सामने आए हैं इन पोस्टरों में 50% लाओ फोन पे काम कराओ लिखा हुआ है।
क्यूआर कोड के अंदर ही लगी शिवराज की फोटो के नीचे अंग्रेजी में मामा एक्सेप्टेड भी लिखा हुआ है। यह पोस्टर रीवा के शहरी क्षेत्र के साथ.साथ मऊगंज कस्बे के विभिन्न जगहों पर चस्पा किए देखे गए हैं।

रीवा शहर में तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के खिलाफ यह पोस्टर एनएसयूआई द्वारा लगाए गए हैं। इसे लेकर खुद एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष ने पोस्टर को चश्पा करते हुए अपनी तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर भी की है। लेकिन मऊगंज कस्बे में इन पोस्टरों को किसने चस्पा किया है यह अभी साफ नहीं हो सका है।

आपको बता दें कि हाल ही में राजधानी भोपाल सहित रीवा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को कमीशन नाथ बताने वाले पोस्टर चस्पा किए गए थे, जिसे लेकर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताते हुए इस पोस्टर को चस्पां करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। लेकिन अब कमलनाथ के पोस्टर के जवाब में सीएम शिवराज सिंह के विवादित पोस्टर चस्पा किए जा रहे हैं जिसे लेकर अब राजनीतिक गलियारे में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …