Breaking News

MP में हादसा : नदी में गिरा ट्रक, 5 की मौत 30 के घायल होने की खबर, शादी समारोह में जा रहे थे लोग…

हादसे में 3 बच्चों समेत बुजुर्ग महिला व युवक की मौत, गृहमंत्री नें की हादसे की पुष्टि, केन्द्रीय मंत्री सिंधिया नें जताया शोक…
तेज खबर 24 दतिया।
मध्य प्रदेश के दतिया जिले में मंगलवार की रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां तेज रफ्तार ट्रक पुल के ऊपर से गुजरते वक्त अनियंत्रित होकर अचानक से नदी में जा गिरा। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय जिला प्रशासन व बचाव दल मौके पर पहुंचा और लापता लोगों की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

दरअसल यह हादसा मंगलवार की रात दतिया स्थिति बुहारा गांव स्थित नदी का है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त हुआ ट्रक ग्वालियर से टीकमगढ़ के जतारा जा रहा था और जैसे ही यह ट्रक दतिया की बुहारा नदी स्थित रपटे पर पहुंचा तभी अचानक से अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा। हादसे में अब तक 3 बच्चों समेत एक बुजुर्ग महिला व युवक सहित पांच लोगों के मौत की खबर है। जबकि कई अन्य लोग लापता बताए गए हैं जिनके तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इधर हादसे में 30 लोगों के घायल होने की भी खबर है जिनका उपचार अस्पताल में कराया गया है।


घटना की पुष्टि आज सुबह मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया को जानकारी देते हुए की है। उन्होंने बताया कि ग्वालियर के रहने वाले लोग ट्रक में सवार होकर एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए टीकमगढ़ के जतारा जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में पड़ने वाली नदी के रपटे में ट्रक का पहिया उतर गया जिससे यह हादसा हुआ है।

इधर हादसे की खबर मिलते ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी ट्वीट कर शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि मध्यप्रदेश के दतिया स्थित बुहारा गांव के निकट नदी में हुए हादसे के दौरान 5 लोगों के दिवंगत और 30 से ज्यादा लोगों के घायल होने का दुखदाई समाचार प्राप्त हुआ है। भगवान दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दे और घायलों को त्वरित स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …