Breaking News

REWA में आरक्षक नें निगला जहर : अमहिया थाने की अस्पताल चौकी में पदस्थ है आरक्षक, जानिए वजह…0

2 दिन पूर्व आरक्षक के साथ हुई घटना, लगे थे गंभीर आरोप…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में पुलिस विभाग में पदस्थ आरक्षक द्वारा जहर का सेवन कर सुसाइड का प्रयास किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। आरक्षक शहर के ही अमहिया थाने की अस्पताल चौकी में पदस्थ था, जिसने शनिवार और रविवार की दरमियानी रात अज्ञात कारणों के चलते जहर का सेवन कर लिया है। आरक्षक को फिलहाल उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत अभी नाजुक बताई जा रही है। बताया यह भी जा रहा है कि 2 दिन पूर्व आरक्षक के साथ अस्पताल चौकी में ही एक व्यक्ति के द्वारा महिला से छेड़खानी का आरोप लगाते हुए मारपीट की गई थी।

रीवा शहर के अमहिया थाने की अस्पताल चौकी में पदस्थ जयसिंह नाम के आरक्षक ने बीती रात जहर का सेवन कर लिया है। घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस विभाग को लगी तो पूरे महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद अमहिया थाना प्रभारी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और आरक्षक को आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया।

आरक्षक नें यह आत्मघाती कदम किन कारणों के चलते उठाया है यह अभी साफ नहीं हो सका है, लेकिन बताया जा रहा है कि 2 दिन पूर्व आरक्षक के साथ अस्पताल चौकी में ही मारपीट की घटना हुई थी और उस पर एक महिला के साथ छेड़खानी का आरोप लगा था। मारपीट करने वाले शख्स का कहना था कि आरक्षक द्वारा महिला के साथ छेड़खानी की जा रही थी जिसे बार-बार समझाइश दी गई और जब वह नहीं माना तो उसकी शिकायत संबंधित थाने में दर्ज कराई गई।

2 दिन पूर्व हुई आरक्षक के साथ मारपीट और लगे आरोपों की घटना से आरक्षक के द्वारा किए गए सुसाइड के प्रयास से क्या कनेक्शन है यह अभी साफ नहीं हो सका है पुलिस ने फिलहाल इस पूरे मामले को जांच में लिया है और आरक्षक द्वारा उठाया गया आत्मघाती कदम के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …