Breaking News

शिव की भक्ति का महापर्व आज से शुरु : 19 साल बाद 58 दिन का होगा सावन, 8 सावन सोमवार पड़ेगे….

सावन के पहले सोमवार शिवालयों में उमड़ी भक्तो की भीड़
तेज खबर 24 रीवा।

भगवान शिव की भक्ति का महापर्व सावन 4 जुलाई यानी आज से शुरू हो गया है। जिले के महामृत्युंजय और देवतालाब शिव मंदिर में सावन माह की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी थी, जिसके बाद आज सावन के पहले सोमवार को ही भक्तो की उमड़ी है ।
बता दें की इस बार 58 दिन तक सावन रहेगा। इसके चलते स्थानीय प्रशासन को भीड़ नियंत्रण में काफी मशक्कत करनी पड़ेगी। सावन महीने में 8 सोमवार पड़ेंगे, जिसमें सामान्य दिनों की तुलना में भीड़ काफी होगी।

देवतालाब शिव मंदिर में रीवा के अलावा, सीधी, सतना, सिंगरौली, शहडोल सहित अन्य जिलों के भक्त भी पहुंचते हैं। सावन मास में यहां मेला भी लगता है। मंदिर परिसर से लगी दुकानें हालांकि वर्षभर सजी रहती हैं, लेकिन सावन मास को लेकर व्यापारियों द्वारा दुकाने सजाया जाना शुरू कर दिया गया है। ज्यादातर दुकानें सज गई हैं। बारिश की आशंका के कारण व्यापारियों द्वारा सामग्री के बचाव के लिए वाटर प्रूफ दुकानें तैयार की गई हैं, ताकि बारिश के दौर में किसी प्रकार की परेशानी न हो। इस बार सावन मास 58 दिन का होने के कारण व्यापारियों को अच्छी ग्राहकी की उम्मीद है।

जानकारों की माने तो सावन मास 4 जुलाई यानी आज से 17 जुलाई तक होगा। पुरषोत्तम मास 18 जुलाई से 16 अगस्त तक, वहीं 17 से 31 अगस्त तक सावन चलेगा। इस तरह सावन 58 दिनों का होगा। यह दुर्लभ संयोग करीब 19 सालों के बाद बन रहा है। इसमें चार सोमवार जुलाई में चार सोमवार अगस्त में पड़ेंगे। जानकार पंडित ने बताया कि 19 वर्ष के बाद यह संयोग बना है, जब 58 दिनों तक लगातार सावन रहेगा। भगवान शिव व भगवान विष्णु की भक्ति का महीना माने जाने वाला अधिमास भी 18 जुलाई से लगेगा।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …