वाणिज्यकर अधिकारी ने पत्नी को मायके में छोड़ रचा ली दूसरी शादी, अब खाना खर्चा देना भी कर दिया बंद
तेज खबर 24 एमपी।
देशभर में बहुचर्चित उत्तर प्रदेश के मौर्य दंपति की कहानी के उलट मध्यप्रदेश में पति की बेवफाई का मामला प्रकाश में आया है। यूपी में जहां पत्नी ने अफसर बनने के बाद पति को छोड़ दिया तो वही एमपी में पति ने अफसर बनने के बाद पत्नी से नसीब से बेवफाई की बल्कि उसे छोड़कर दूसरी महिला से शादी भी रचा ली है।
मामला मध्यप्रदेश के देवास जिले का है चढ़ने वाली महिला ने सात जन्म तक साथ निभाने वाले वचन को बखूबी निभाया। उसने पति को अफसर बनाने मेहनत मजदूरी करने के साथ-साथ स्कूल में नौकरी और बस में कंडक्टरी तक की। पत्नी की यह मेहनत रंग लाई और उसका पति अफसर बन गया लेकिन पति पर कामयाबी का ऐसा नशा चढ़ा उसने अपनी पत्नी से बेवफाई कर दूसरी शादी कर ली। फिलहाल यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है और पीड़ित पत्नी न्याय का इंतजार कर रही है।
दरअसल यह पूरा मामला बागली तहसील के ग्राम आरिया का है। पीड़ित ममता बाई के पहले पति का निधन हो गया। वह आलीराजपुर के कोठड़ी निवासी कमरू के संपर्क में आई। दोनों में प्रेम-प्रसंग हो गया और 2015 में कोर्ट मैरिज कर ली। कमरू स्नातक उत्तीर्ण और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। शादी के बाद ममता और कमरू इंदौर आ गए। यहां कमरू परीक्षा की तैयारी करने लगा और ममता घरों में साफ-सफाई, बर्तन मांजने जैसे काम करने लगी ताकि उसका पति परीक्षा में सफल हो सके। वह उसे हर सरकारी नौकरी का फॉर्म भरवाती।
साल 2019-20 में कमरू को सफलता मिली और वाणिज्यकर अधिकारी पद पर चयन हो गया। पोस्टिंग रतलाम में हुई हुई। डेढ़ साल तक ममता के साथ रतलाम रहा लेकिन इसी बीच जोबट निवासी युवती के साथ रहने लगा। वह ममता को मायके छोड़ गया। ममता ने पुलिस को जानकारी दी तो उन्होंने कमरू को बुलाया और समझाइश दी। दोबारा कमरू उसे ले गया लेकिन कुछ समय बाद फिर छोड़ गया।
पीड़िता के मुताबिक कोर्ट मैरिज के बाद ममता और कमरू छह साल साथ रहे, लेकिन नौकरी के बाद कमरू ने छोड़ दिया। पुलिस में शिकायत भी की थी। जिस पर उनका समझौता करवाया था। न्यायालय में वाद दायर करने के बाद कमरू ने कहा था कि 12 हजार रुपये प्रतिमाह देगा। इसके बाद भी वह महिला को रुपए नहीं दे रहा है। महिला का आरोप है कि वह फोन भी नहीं उठाता।