डाॅक्टर ने कार्डियक अरेस्ट बताई मौत की वजह, स्कूल स्टाफ नें सीपीआर देकर की जान बचानें की कोशिश
तेज खबर 24 छतरपुर।
मध्यप्रदेश के छतरपुर में कक्षा 12वीं के छात्र की दिल का दौरा पड़नें की वजह से मौत हो गई। घटना उस वक्त हुई जब छात्र स्कूल में लाइन में खड़े होकर प्रेयर कर रहा था तभी अचानक से वह बेहोश होकर गिर गया। स्कूल स्टाफ आनन फानन में सीपीआर देकर छात्र की जान बचाने की कोशिश की लेकिन जब होश नहीं आया तो अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दरअसल मामला छतरपुर जिले के महर्षि विद्या मंदिर का है जहां कक्षा 12वीं में पढ़ने वाले 17वर्षीय सार्थक टिकरिया नाम के छात्र की हार्ट अटैक की वजह से मौत हो गई। बताया गया कि छात्र सार्थक रोजाना की तरह सोमवार की सुबह स्कूल पहुंचा था। सार्थक स्कूल के सभी बच्चों के साथ प्रेयर की लाइन में खड़े थे तभी अचानक वह जमीन पर गिर गए। मौके पर मौजूद स्कूल स्टाफ ने छात्र के जमीन पर गिरते ही उसकी ओर दौड़े और सीपीआर देने का प्रयास करते हुये परिजनों को सूचना दी।
स्कूल स्टाफ द्वारा छात्र के शरीर में कोई हरकत ना होने पर उसे आनन फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सक प्राथमिक परीक्षण में ही उसे मृत घोषित कर दिया। डाॅक्टर ने छात्र के स्कूल स्टाफ व परिजनों को बताया कि बच्चे को कार्डियक अरेस्ट आया है।
बताया गया कि छात्र के पिता आलोक टिकरिया पेशे से एक नामी बिजनेसमैन है। सार्थक परिवार में तीन भाई बहनों में छोटा था। सार्थक की मौत के बाद पिता आलोक ने बेटे की याद को कायम रखने के लिये नेत्रदान का फैसला किया और डाॅक्टर की टीम बुलाकर छात्र की आंखों को डोनेट कर दिया।