Breaking News

REWA मेडिकल काॅलेज के तत्कालीन डीन डाॅ. सारस्वत को हाईकोर्ट की फटकार, 20 हजार की लगाई पेनाल्टी…

कोर्ट में पिटीशन दायर कर शासन और वर्तमान डीन डाॅ. इन्दुलकर पर डाॅ. सारस्वत ने लगाया था गलत तरीके से पद से हटाने का आरोप
तेज खबर 24 रीवा।
श्यामशाह मेडिकल काॅलेज रीवा के डीन पद से हटाए जाने के बाद हाईकोर्ट की शरण में पहुंचे तत्कालीन डीन डाक्टर सारस्वत को अब कोर्ट ने भी फटकार लगाते हुये उन पर 20 हजार की पेनाल्टी भी लगाई है। यह पेनल्टी कोर्ट ने डाक्टर सारस्वत द्वारा गलत दस्तावेज प्रस्तुत कर कोर्ट को गुमराह करने पर लगाई है।


बताया गया कि डाॅक्टर सारस्वत ने डीन पद से हटाए जाने के बाद हाई कोर्ट में मध्यप्रदेष शासन और मेडिकल काॅलेज के वर्तमान डीन डाॅक्टर इन्दुलकर के खिलाफ रि पिटीशन दायर की थी। उनका आरोप था कि उन्हे डीन के पद से गलत तरीके से हटाया गया है। डाॅक्टर सारस्वत ने विधानसभा अध्यक्ष को भी इसका जिम्मेदार ठहराते हुये आरोपो से संबंधित दस्तावेज कोर्ट में प्रस्तुत किये थे।


हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई में पाया कि डाक्टर सारस्वत के द्वारा पद पर बने रहने के लिये दायर की गई रि पिटीशन में गलत दस्तावेज लगाए है साथ ही शासन की ओर से चार सदस्यीय कमेटी व विधानसभा में विधायकों और स्पीकर के रिकमण्डेन पर डाक्टर सारस्वत को पद से हटाया गया है जो नियम के तहत था। हाई कोर्ट ने इस मामले में डाक्टर सारस्वत को ही उल्टा फटकार लगाते हुये 20 हजार की पेनल्टी लगाई है।

गौरतलब है कि डाॅक्टर देवेश सारस्वत जब श्यामशाह मेडिकल काॅलेज के डीन थे तभी 17 मार्च को 4 सदस्यीय जांच कमेटी के सामने उन्होंने उन दस्तावेजों को प्रस्तुत किया था जो दस्तावेज उनके कार्यकाल के थे ही नही, इस पर जांच कमेटी ने शासन की ओर डाॅक्टर सारस्वत को डीन पद से हटाने का प्रस्ताव भेजा था। इसके अलावा 20 मार्च को विधानसभा ससत्र के दौरान तीन विधायकों ने डा. सारस्वत के खिलाफ आरोप लगाए थे जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें हटाने का प्रस्ताव चिकित्सा शिक्षा मंत्री को भेजा था और इस तरह से डाॅक्टर सारस्वत डीन पद से हटाए गए थे।

इस पूरे मामले में डाॅक्टर सारस्वत ने डीन पद से हटने के बाद कोर्ट की शरण ली और गलत तरीके से पद से हटाने का आरोप लगाया जिसे कोर्ट नें संज्ञान में लिया और उल्टा डाॅक्टर सारस्वत को ही मुह की खानी पड़ी है। कोर्ट ने डाॅक्टर सारस्वत को फटकार लगाते हुये गलत दस्तावेज प्रस्तुत करने पर 20 हजार की पेनल्टी लगाई है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …