Breaking News

रीवा में फिर खदान में मिली 2 दिन से लापता युवक की लाश, पड़ताल में जुटी पुलिस…

रीवा में फिर खदान में मिली 2 दिन से लापता युवक की लाश, पड़ताल में जुटी पुलिस…
शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र संजय नगर की घटना, मौत का कारण अज्ञात….
तेज खबर 24 रीवा।


तेज खबर 24 में इस वक्त खबर है रीवा से जहां एक बार फिर लापता युवक की लाश खदान में पड़ी मिली है।
यहां खदान में जिस युवक की लाश मिली है वह 2 दिन से लापता बताया जा रहा है।
युवक की लाश मिलते ही पुलिस सहित परिजन मौके पर पहुंचे जहां से शव को निकालकर पीएम के लिये अस्पताल ले जाया गया है।
युवक की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
मामला शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र संजय नगर स्थित खदान की है जहां 2 दिन से लापता युवक की लाश देखी गई है। म्रतक की पहचान विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र निवासी 18 वर्षीय आकाश सोंधिया के रुप में की गई है।
जानकारी के मुताबिक आकाश 26 अगस्त को घर से निकला था जिसके लपता होने पर परिजनों ने 27 अगस्त को गुमशुदगी की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी जिसके बाद शुक्रवार की शाम युवक की लाश खदान में देखी गई है।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को बुलाया और शव की पहचान होने के बाद उसे पीएम के लिये अस्पताल भेज दिया।
परिजनों का कहना है कि युवक खदान में कभी नहाने नहीं जाता था ऐसे में उसकी लाश खदान में मिलना परिजनों के समझ से परे है।
फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …