Breaking News

घर में सो रही नाबालिग लड़की को जिंदा जलाने की कोशिश, रात 2 बजे खिड़की से लगाई आग, लड़की के कपड़े और पैर जले …

पुरानी रंजिश में लड़की को जलाने घर में आग लगाने का आरोप, पूर्व में भी लगाई जा चुकी है आग…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में घर भीतर सो रही नाबलिग लड़की को जिंदा जलाने की नाकाम कोशिश का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। रात तकरीबन दो बजे जब लड़की कमरे में गहरी नींद से सो रही थी तभी अज्ञात व्यक्ति ने खिड़की से घर के भीतर आग लगा दिया और आग जब लड़की के कपड़ों तक पहुंची तो अचानक से उसकी नींद खुल गई । लड़की क़े शोर मचाने पर आवाज सुन पिता व परिजनों ने मिलकर आग बुझाते हुये उसकी जान बचा ली। घटना में लड़की के कपड़े व पैर मामूली रुप से जले है जिसे लेकर परिजन आज थाना पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई है।

दरअसल घटना बुधवार की रात तकरीबन 2 बजे शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र रतहरा स्थित बंसल बस्ती की है। घटना के संबंध में पीड़ित बच्ची के पिता मिलन बंसल ने जानकारी देते हुये बताया कि बुधवार और गुरुवार की दमियानी रात बच्ची अपने कमरे में सो रही थी तभी रात के 2 बजे अचानक से वह चीखते हुये बाहर निकली। परिजनों ने पाया कि बच्ची के कपड़ों में आग लगी हुई है जिसे पानी डालकर बुझाया गया। परिजनों ने पाया कि जिस कमरे में बच्ची थी वहां भी आग लगी है और यह आग किसी व्यक्ति ने खिड़की के बाहर से कमरे के अंदर लगाई है।

लड़की के परिजनों का आरोप है कि बच्ची को जलाकर मारने के इरादे से यह आग लगाई गई थी। पीड़ित पिता ने कहा कि घर में आग लगाने की यह घटना दूसरी बार है, इसके पूर्व में भी घर में आग लगाने सहित जान से मारने का प्रयास किया जा चुका है। पीड़ित ने मोहल्ले के ही एक परिवार पर पुरानी रंजिश के चलते घटना को कारित करने का आरोप लगाया है। घटना में फिलहाल बच्ची बाल बाल बच गई है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामले को जांच में लिया है और जांच के आधार पर ही आंगे की कार्यवाही की जाएगी।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …