भाजपा विधायक के कॉलेज के सेंटर से टॉप टेन में सात उम्मीदवारो के नाम, इसी सेंटर से 114 लोगों का हुआ चयन…
तेज खबर 24 भोपाल।
मध्यप्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा में लगे धांधली के आरोपों के बाद सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पटवारी भर्ती परीक्षा के आधार पर पटवारियों की नई नियुक्तियों पर रोक लगा दी है।
गौरतलब है कि पटवारी भर्ती परीक्षा के रिजल्ट में टॉप टेन की लिस्ट में शामिल 7 उम्मीदवार एक ही कॉलेज के सेंटर से अलावा इस सेंटर से 114 लोगों का पटवारी भर्ती परीक्षा में चयन हुआ है। खास बात यह है कि जिसे कॉलेज के सेंटर से टॉप टेन में 7 उम्मीदवार चयनित हुए हैं वह कॉलेज का सेंटर भाजपा विधायक संजीव कुशवाहा का बताया जा रहा है। एक ही सेंटर के 7 उम्मीदवारों का टॉप टेन में चयन होने के बाद अभ्यार्थियों में विरोध के सुर उठने लगे हैं।
मामले में एक और जहां प्रदेशभर में छात्र संगठन सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, तो वही विपक्षी दल कांग्रेस ने भी भर्ती प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है। प्रदेश भर में लगातार किए जा रहे विरोध प्रदर्शन और धांधली के आरोपों के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पटवारियों की नई नियुक्तियों पर रोक लगाने का ऐलान कर दिया है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि कर्मचारी चयन मंडल की समूह 2 उप समूह 4 एवं पटवारी भर्ती परीक्षा के परीक्षा परिणाम में एक सेंटर के रिजल्ट पर संदेह जताया जा रहा है। इस परीक्षा के आधार पर की जाने वाली नियुक्तियां अभी रोक रहा हू, और सेंटर के परिणाम का फिर से परीक्षण कराया जाएगा।
सड़क पर उतरे छात्र…
गुरुवार को इंदौर में नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन के स्टूडेंट्स नें हजारों की संख्या में कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव कर दिया। इधर भोपाल में भी कर्मचारी चयन मंडल के सामने बड़ी संख्या में पटवारी अभ्यार्थी जुटे और उन्होंने चेतावनी दी कि मामले की जांच नही हुई तो आगामी दिनों में विशाल आंदोलन करेंगे।