Breaking News

प्रदेश का 53वां नया जिला मऊगंज में ध्वजारोहण को लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरु, 15 अगस्त को होगी परेड व ध्वजारोहण…

देवतालाब को नई तहसील बनाने का नोटिफिकेशन किया गया जारी…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा जिले की मऊगंज तहसील अब प्रदेश का 53 वां जिला बनने जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पूर्व में की गई घोषणा के बाद अब ध्वजारोहण को लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी गई है। गुरुवार को प्रशासनिक अमले ने ध्वजारोहण और परेड के लिए मुख्य समारोह स्थल को चिन्हित किया है जहां 15 अगस्त को यहां ध्वजारोहण व परेड होगी।

दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 4 मार्च को मऊगंज के लोगों से वादा किया था कि आगामी 15 अगस्त को वह मऊगंज जिले में ध्वजारोहण करेंगे। इसके लिए सीएम राइज स्कूल के मैदान में परेड व ध्वजारोहण का कार्यक्रम तय किया गया है। गुरुवार को मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल, एसडीएम ओपी द्विवेदी, एसडीओपी नवीन दुबे, तहसीलदार रत्नराशि पांडे, पीडब्ल्यूडी एसडीओ राजेश श्रीवास्तव ने स्थल का निरीक्षण किया है। विधायक ने इस दौरान तैयारियों को लेकर जरूरी निर्देश भी दिए हैं।

बताया गया कि मऊगंज जिले की सीमा निर्धारण हनुमना, मऊगंज, नईगढ़ी तहसील के साथ-साथ अब देवतालाब को भी नई तहसील बनाकर किया गया है, देवतालाब को तहसील बनाने का नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …