Breaking News

सरकारी कर्मचारियों के लिए CM शिवराज की बड़ी सौगात, केंद्र के समान महंगाई भत्ता देने का किया ऐलान…

जनवरी से जून तक महंगाई भत्ते का एरियर 3 बराबर किस्तों में दिया जाएगा…
तेज खबर 24 भोपाल।
मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने आज सरकारी कर्मचारियों को लेकर एक बड़ा ऐलान कर दिया है। मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों को केंद्र के समान 42% महंगाई भत्ता देने की बात कही है साथ ही जनवरी से जून तक महंगाई भत्ते का एरियर 3 बराबर किस्तों में देने को कहा है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किए गए इस ऐलान के बाद माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश सरकार चुनावी साल में सभी को खुश करने की कवायद में जुटी हुई है। हालाकि मुख्यमंत्री द्वारा किया गया यह बड़ा ऐलान कर्मचारियों के लिए बड़ी सौगात मानी जा रही है।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि पिछले दिनों हम ने घोषणा की थी कि हम राज्य के कर्मचारियों को केंद्र के समान महंगाई भत्ता देंगे। हमने फैसला किया है कि केंद्र के समान 42% महंगाई भत्ता हम जनवरी महीने से ही कर्मचारियों को देंगे। जनवरी से लेकर जून तक का एरियर तीन सामान किस्तों में देंगे और वे सारे कर्मचारी जो छठवां वेतनमान ले रहे हैं उन के महंगाई भत्ते में भी समानुपातिक वृद्धि की जाएगी। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि 1 जुलाई 2023 तक अपनी सेवा के 35 साल जिन्होंने पूरे कर लिए हैं उनको चतुर्थ समयमान वेतन भी दिया जाएगा।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …