जमीन की हद तय करने एक पक्ष लगा रहा था बाड़ी तो दूसरे पक्ष ने कर दिया हमला…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में दो पक्षों के बीच हुआ विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी डंडा सहित धारदार हथियार से हमला किया जिससे दोनों पक्ष के लोग लहूलुहान होकर अस्पताल पहुंचे है। घटना की वजह जमीनी विवाद बताई जा रही है जिसमें दो गज जमीन के लिये यह खूनी सघर्ष हुआ है। घायलों में महिला व पुरषों के साथ बच्चे भी शामिल है जिनमें से एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।
रीवा जिले के चाकघाट थाना अंतर्गत ग्राम माझी में दो गज जमीन को लेकर रिश्ते तार हो गए और जमकर खून बहा। मारपीट करने वाले दोनों पक्ष जयसवाल परिवार के लोग है, जिनके बीच जमीनी विवाद चल रहा था।
जनकारी के मुताबिक नब्बू लाल जायसवाल बीते दिवस जमीन में बाड़ी लगा रहा था तभी गोलू जयसवाल का परिवार वहां पहुंच गया और दोनों के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। बातचीत से शुरु हुआ यह विवाद देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गया और दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी डंडा सहित धारदार हथियार से हमला कर दिया।
घटना में एक ओर से नब्बू लाल जायसवाल उसकी पत्नी राजकली बेटी खुशबू, कनसु, अभिमन्यु सहित अन्य लोग घायल हुए हैं तो वहीं दूसरे पक्ष से गोलू जयसवाल के परिवार से गोलू जायसवाल सहित दिनेश, अमित, रामचंद, विजयलक्ष्मी भी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने फिलहाल दोनों ही पक्षों को उपचार के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया है जिनमें से घायल राजकली जयसवाल की हालत गंभीर बनी हुई है।