Breaking News

रीवा में गोलीकांड के बाद शहर में तनाव, अस्पताल के सामने चक्काजाम, दुकानें कराई गई बंद….

आक्रोशित परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी और घर गिराने की मांग पर अड़े, मौके पर भारी पुलिस बल …
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा के अमहिया में हुए गोलीकांड के बाद अब शहर में तनाव की स्थिति निर्मित है। घटना से आक्रोशित लोगों ने शहर के मुख्य मार्ग अस्पताल चौराहे में चक्का जाम कर रखा है तो वही आसपास की दुकानों को भी बंद करा दिया गया है। आक्रोशित भीड़ मौके पर कलेक्टर, एसपी को बुलाने सहित आरोपियों की 24 घंटे के भीतर गिरफ्तारी कर उनके घर को गिराने की मांग कर रहे हैं।

मृतक के परिजनों का कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर ली जाती और उनके घरों को नहीं गिराया जाता तब तक वह सड़क से नहीं उठेंगे। फिलहाल शहर में तनाव की स्थिति को निर्मित होता देख एहतियात के तौर पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी आक्रोशित लोगों को समझाइश देने का प्रयास कर रहे हैं।

गौरतलब है कि शहर के अमहिया थाना क्षेत्र स्थित अमहिया मोहल्ले में प्रॉपर्टी डीलर सुमित सिंह परिहार के घर में एक पार्टी का आयोजन किया गया था। इस पार्टी में सुमित के कई दोस्त सहित मृतक युवक विशाल मिश्रा निवासी बिछिया भी शामिल था। यहां बंद कमरे में चल रही पार्टी के दौरान अचानक से गोली चली और वह गोली विशाल मिश्रा के पेट में जा धसी।

गोली कांड की इस घटना के बाद घायल हुए विशाल को आनन-फानन में आरोपी अपने साथ रीवा हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, लेकिन मामला पुलिस केस होने के कारण रीवा हॉस्पिटल प्रबंधन ने हाथ खड़े कर दिए इसके बाद आरोपी घायल को संजय गांधी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के दौरान ही उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की हुई मौत के बाद आरोपी चुपचाप अस्पताल से बाहर निकले और फरार हो गए।
इधर देर रात विशाल मिश्रा के परिजनों को उसके हत्या की खबर लगते ही हड़कंप मच गया। परिजन सहित भारी भीड़ अस्पताल पहुंच गई जहां रात से ही हंगामे की स्थिति निर्मित हो गई और सुबह होते होते मामले ने तूल पकड़ लिया।

मृतक युवक विशाल मिश्रा के परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अस्पताल के बाहर सड़क पर उतर आए और देखते ही देखते चक्का जाम कर शहर के मुख्य मार्ग को बंद कर दिया। शहर के बीच सड़क पर किए जा रहे हैं चक्का जाम के दौरान जब आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो तकरीबन 1 घंटे बाद यह भीड़ और भी उग्र होती नजर आई और उन्होंने आसपास की दुकानों के शटर तक गिरा दिए। फिलहाल मौके पर पुलिस बल तैनात है और पुलिस अधिकारी आक्रोशित लोगों को समझाइश देने का प्रयास कर रहे हैं।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …