फरार आपचारी बालकों पर दर्ज है गंभीर अपराध, रीवा सहित सीधी, सिंगरौली और भोपाल के आपचारी बालक हुये फरार
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा के बाल सुधार गृह से एक बार फिर आपचारी बालकों के फरार हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस बार एक साथ 8 आपचारी बालक प्रबंधन की आंखों में धूल झोंककर फरार हो गए है। खास बात यह है कि इस बार आपचारी बालक रात के अंधेरे में नहीं बल्कि दिनदहाड़े फरार हुये है। बताया गया है कि इन आपचारी बालकों ने छत में लगे दरवाजे का ताला बकायदे चाभी से खोला और बड़ी ही आसानी से फरार हो गए। एक साथ आपचारी बालकों के फरार होने की खबर बुधवार की सुबह तब हुई जब सुधार गृह में आपचारी बालकों की संख्या कम नजर आई, ऐसे में पता चला कि 8 आपचारी बालक गायब है जिसकी खबर मिलते ही बाल सुधार गृह प्रबंधन के बीच हड़कंप मच गया और सूचना पुलिस को दी गई है।
शहर के समान थाना क्षेत्र रतहरा में स्थित बाल सुधार गृह से बुधवार की सुबह लगभग 8.30 बजे 8 आपचारी बालक फरार हो गए। घटना की जानकारी सम्प्रेक्षण गृह प्रबंधन को आधे घंटे बाद 9 बजे हुई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि आपचारी बालक सम्प्रेक्षण गृह के छत पर लगे दरवाजे का ताला तोड़कर फरार हुये। हांलाकि आपचारी बालकों के बीच चाभी कहां से आई यह जांच का बड़ा विषय है। इसके अलावा आपचारी बालकों का सुबह 8 बजे दिनदहाडे़ भागना भी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजामों की पोल खोलता है। फिलहाल मामले में सम्प्रेक्षण गृह प्रबंधन की बड़ी लापरवाही मानी जा रही है जिसके चलते आपचारी बालक यहां से फरार हुये है। पुलिस ने फिलहाल जिले भर में नाकेबदी कर दी है और फरार आपचारी बालकों के संबंध में पता लगाने का प्रयास कर रही है।
सीसी टीबी कैमरे में भागते कैद हुये आपचारी बालक
सम्प्रेक्षण गृह से आपचारी बालकों के फरार होेने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसी टीबी कैमरों की फुटेज को जब खंगाला तो एक घर के बाहर लगे कैमरे में यह आपचारी बालक भागते हुये कैद हो गए। सीसीटीबी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि किस तरह से अपचारी बालक सप्प्रेक्षण गृह की छत के रास्ते नीचे कूदे और फिर वहां से दौड़ लगाते हुये फरार हो गए। हांलाकि आपचारी बालकों में भागते वक्त किसी भी प्रकार की हड़बड़ी नजर नहीं आई चूकि एक आपचारी भागते हुये वापस लौटकर जाता है और दोबारा से फिर छत कूदकर भागता दिखाई दे रहा है।
फरार आपचारी बालकों पर है गंभीर अपराधों का आरोप
सम्प्रेक्षण गृह से फरार हुये आपचारी बालकों पर अलग अलग गंभीर अपराध करने का आरोप है। पुलिस सूत्रों की मांने तो कुछ आपचारी बालकों पर चोरी, लूट, सहित हत्या जैसा संगीन आरोप भी है। फरार हुये आपचारी बालकों में रीवा के मऊगंज सहित सीधी, सिंगरौली व भोपाल के आपचारी बालक है शामिल है।
भोपाल से 4 दिन पूर्व रीवा लाई थी पुलिस
रीवा के बाल सम्प्रेक्षण गृह से फरार हुये आपचारी बालकों में एक आपचारी भोपाल का भी शामिल है। बताया गया कि समान थाना पुलिस 4 दिन पूर्व ही भोपाल के आपचारी बालक को कार चोरी के मामले में भोपाल से रीवा लाई थी जिसे बाल न्यायालय की अभिरक्षा में उसे बाल सुधार गृह भेजा गया था। बताया यह भी गया कि फरार हुये आपचारी बालक के परिजन उससे मिलने के लिये आज भोपाल से रीवा पहुंचे थे लेकिन वह जब सम्प्रेक्षण गृह पहुंचे तो आपचारी बालक फरार बताया गया।