विधानसभा चुनाव की तैयारियो को लेकर एक जिले में 3 साल या अधिक समय से जमे अधिकारियों का हुआ तबादला…
तेज खबर 24 भोपाल/रीवा।
मध्यप्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस विभाग में पदस्थ निरीक्षक व कार्यवाहक निरीक्षकों की बुधवार शाम थोक बंद तबादला लिस्ट पुलिस मुख्यालय से जारी की गई है। यह लिस्ट उन निरीक्षकों और कार्यवाहक निरीक्षकों की है जो एक ही जिले में 3 साल या 3 सालों से अधिक समय से लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं। पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी की गई तबादला लिस्ट में कुल 673 निरीक्षक व कार्यवाहक निरीक्षकों के नाम शामिल हैं।
मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय भोपाल से जारी की गई ट्रांसफर सूची में रीवा जिले से भी कई निरीक्षकों और कार्यवाहक निरीक्षकों के तबादले करने के साथ-साथ पदस्थापना भी की गई है। जारी की गई लिस्ट के मुताबिक रीवा जिले में 3 साल और 3 साल से अधिक समय से पदस्थ रहे कुल 10 निरीक्षक व कार्यवाहक निरीक्षकों का जिले से दूसरे जिले के लिए ट्रांसफर किया गया है जबकि रीवा में लंबे समय से खाली पड़े निरीक्षकों के पदों को देखते हुए 19 निरीक्षक व कार्यवाहक निरीक्षकों की पदस्थापना की गई है।
रीवा में इन निरीक्षक और कार्यवाहक निरीक्षकों की हुई पदस्धापना
1- कार्यवाहक निरीक्षक अनूप कुमार उईके भोपाल से रीवा
2- निरीक्षक प्रकाश चंद्र पटेल राजगढ़ से रीवा
3- कार्यवाहक निरीक्षक हरिशंकर तिवारी डिंडौरी से रीवा
4- निरीक्षक संतोष कुमार पंद्रे बैतूल से रीवा
5- कार्यवाहक निरीक्षक रूपलाल उईके नर्मदापुरम से रीवा
6- कार्यवाहक निरीक्षक विजय सिंह बघेल कटनी से रीवा
7- कार्यवाहक निरीक्षक सहदेव राम साहू जबलपुर से रीवा
8- निरीक्षक भूमेश्वरी चौहान जबलपुर से रीवा
9- कार्यवाहक निरीक्षक रितेश पांडे जबलपुर से रीवा
10- निरीक्षक गिरीश धुर्वे जबलपुर से रीवा
11- कार्यवाहक निरीक्षक लोकमान अहिरवार जबलपुर से रीवा
12- कार्यवाहक निरीक्षक अजय खोब्रागडे नरसिंहपुर से रीवा
13- कार्यवाहक निरीक्षक श्रगेश सिंह राजपूत नरसिंहपुर से रीवा
14- निरीक्षक राम सिंह पटेल सीधी से रीवा
15 – कार्यवाहक निरीक्षक रामविलास त्रिपाठी सतना से रीवा
16 – कार्यवाहक निरीक्षक वर्षा सोनकर सतना से रीवा
17 – कार्यवाहक निरीक्षक मुन्ना प्रसाद अहिरवार शहडोल से रीवा
18 – निरीक्षक जानकी प्रसाद कोदार/ ठाकुर सागर से रीवा
रीवा से इन निरीक्षक व कार्यवाहक निरीक्षक का हुआ तबादला
1- कार्यवाहक निरीक्षक सुरेंद्र शर्मा रीवा से कटनी
2- निरीक्षक विद्यावरिधि तिवारी रीवा से सिंगरौली
3- कार्यवाहक निरीक्षक आराधना सिंह परिहार रीवा से सिंगरौली
4- निरीक्षक शाहिदा सुल्तान रीवा से भोपाल शहर
5- निरीक्षक राजकुमार मिश्रा रीवा से शहडोल
6- निरीक्षक दिलीप कुमार दहिया रीवा से शहडोल
7- कार्यवाहक निरीक्षक रामकुमार गायकवाल रीवा से शहडोल
8- कार्यवाहक निरीक्षक सुशीला साकेत वर्मा रीवा से सीधी
9- कार्यवाहक निरीक्षक प्रियंका पाठक रीवा से सतना
10- कार्यवाहक निरीक्षक श्वेता मौर्य रीवा से सतना