Breaking News

स्कूल में धारदार हथियार लेकर घुसा सनकी युवक, बच्चों और टीचर में फैलाई दहशत…

सनकी युवक के डर से पेड़ के नीचे बैठे रहे टीचर और बच्चे, ग्रामीणों ने दीं पुलिस को सूचना…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में एक सनकी युवक ने सरकारी स्कूल पहुंचकर ना सिर्फ दहशत फैलाई बल्कि धारदार हथियार लेकर बच्चों को टीचर को भी स्कूल के बाहर खदेड़ दिया। सनकी युवक की दहशत के कारण टीचर और बच्चे स्कूल की बजाय पेड़ के नीचे पढने और पढाने को मजबूर हो गए। ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस जब आरोपी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई तो बच्चों और टीचर नें राहत की सांस ली।


मामला सोहागी थाने के मलपार अतरसुइया गांव का है। दरअसल गांव की प्राथमिक स्कूल का रात में गांव के ही एक सनकी युवक ने ताला तोड़ दिया। आरोपी स्कूल के अंदर अपने साथ धारदार हथियार लेकर बुठा था। सुबह जब स्कूल में शिक्षक और छात्र पहुंचे तो उसने धारदार हथियार दिखाकर सभी को बाहर खदेड़ दिया। आरोपी के पास जो भी जाने का प्रयास कर रहा था उस पर वह धारदार हथियार से हमला करने का प्रयास कर रहा था। आरोपी की दहशत के कारण शिक्षक ने पेड़ के नीचे बच्चों को पढ़ाना शुरू कर दिया। और जब वह नहीं हटा तो लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी।


मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि आरोपी स्कूल के भीतर बैठा है और उसके हाथ में धारदार हथियार है। पुलिस नें किसी तरह से आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से हथियार को छुड़ाया। पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान सुरेश प्रसाद मांझी निवासी अतरसुइया थाना सोहागी के रूप में हुई है। बताया गया कि आरोपी नशे का आदी है जो नशे की हालत में ही स्कूल के अंदर जा पहुंचा था। पुलिस ने फिलहाल आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसको जेल भेज दिया गया।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …