छात्राओं से व्हाट्सएप नंबर मांगता था टीचर, परेशान होकर छात्रा नें मां के साथ थाने पहुंचकर की शिकायत…
तेज खबर 24 शहडोल।
शहडोल जिले में सरकारी स्कूल के टीचर के द्वारा छात्रा के साथ अश्लील हरकतें वा छेड़खानी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि टीचर स्कूल की छात्राओं के साथ छेड़खानी करने के साथ-साथ उनसे व्हाट्सएप नंबर मांगता था और उन पर रिलेशनशिप बनाने का दबाव भी डाल रहा था। टीचर की हरकत से परेशान एक छात्रा ने अपनी मां को आपबीती सुनाई जिसके बाद पीड़ित छात्रा की मां पुत्री को लेकर थाने पहुंची और टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी है।
मामला शहडोल जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र में संचालित सीएम राइज स्कूल का है। यहां अंग्रेजी पढ़ाने वाले शिक्षक के विरुद्ध पुलिस ने पीड़ित छात्रा की शिकायत पर छेड़खानी सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है और उसे गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है। बताया जाता है कि आरोपी शिक्षक स्कूल की छात्राओं से व्हाट्सएप नंबर मांगता था और उनके साथ अश्लील हरकतें करता था।
जिस छात्रा ने शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है उसने पुलिस को बताया कि वह जयसिंहनगर की सीएम राइज स्कूल की छात्रा है। आरोप है कि अंग्रेजी पढ़ाने वाले शिक्षक रामलाल पांडे के द्वारा छात्रा को अकेले स्कूल की ऑफिस बुलाकर उसके साथ गंदी हरकतें की गई, इसके अलावा आरोपी टीचर ने छात्रा से व्हाट्सएप नंबर मांगते हुए रिलेशनशिप बनाने का दबाव भी डाला। टीचर द्वारा की गई इस हरकत से परेशान होकर पीड़ित छात्रा अपने घर पहुंची और मां को घटना से अवगत कराया। मामले में पुलिस ने पीड़ित छात्रा की शिकायत पर शिक्षक रामलाल पांडे के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि छात्रा के बयान के आधार पर आगे की जांच कर शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।