Breaking News

REWA में लुटेरों ने फैलाई सनसनी: चालक से मारपीट कर मोबाइल, नगदी व वाहन लूट ले गए बदमाश…

5 बदमाशो नें मिलकर दिया वारदात को अंजाम, बीच बचाव करने वाले से भी मारपीट कर छीन ले गए चेन…
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा के शहरी क्षेत्र में एक बार फिर बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम देकर सनसनी फैला दी है। बदमाश 5 की संख्या में थे जिन्होंने घात लगाकर वाहन के चालक से ना सिर्फ बेरहमी पूर्वक मारपीट की बल्कि उसका मोबाइल, नगदी रुपए सहित पिकअप वाहन भी लूट गए। बदमाशों ने घटना के दौरान बीच बचाव करने पहुंचे एक शख्स को भी पीटा और उसके गले से सोने की चेन लूट ले गए। मारपीट में घायल चालक को फिलहाल उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है तो वहीं बदमाशो की तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है।


दरअसल यह घटना गुरुवार की रात तकरीबन 11 बजे शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र रतहरा की है। जानकारी के मुताबिक अस्पताल में भर्ती रवि पटेल नामक शख्स पेशे से चालक है। घायल नें बताया कि गुरुवार की रात वह पिकअप वाहन में लोड भाड़ा छोड़कर वापस लौट रहा था। पीड़ित चालक जैसे ही रतहरा के समीप पहुंचा तभी वहां पहले से घात लगाए पांच बदमाशों नें उसका रास्ता रोक लिया और अचानक से उस पर हमला कर मारपीट करने लगे। बदमाशों ने पीड़ित चालक के साथ बेरहमी पूर्वक मारपीट की और उसकी जेब में रखा मोबाइल सहित भाड़ा छोड़ने का किराया 15 हजार नगद और पिकप वाहन छीन ले गए।


घटना के वक्त पीड़ित को बचाने पहुंचे प्रवीण पटेल नाम के शख्स ने जब मौके पर पहुंचकर बीच बचाव करने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसे भी नहीं छोड़ा और मारपीट करते हुये उसके गले से भी सोने की चेन छीन ली। बदमाशो द्वारा की गई मारपीट में घायल दोनों ही युवकों को फिलहाल अस्पताल में दाखिल कराया गया है। इधर घटना के बाद से पुलिस बदमाशो का पता लगाने में जुटी हुई है लेकिन अब तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …