देहदान कर जन्मदिन को बनाया यादगार, देहदान कर एक दूसरे को दिया तोहफा…
तेज खबर 24 रीवा।
आपने अक्सर बुजुर्गो को देहदान करते देखा होगा। लोग जीवन के अंतिम पड़ाव में आकर बड़ी हिम्मत जुटाते हुये इस तरह के फैसले लेते है लेकिन रीवा के दो नौजवानों ने आज मेडिकल कालेज पहुंचकर देहदान की इच्छा जताकर सभी को हैरान कर दिया। पहले तो नौजवानों की इच्छा सुनकर काॅलेज प्रबंधन उनकी बातों को हंसी में टाल गया लेकिन जब उनकी बातों को गंभीरता से लिया तो हर किसी नें उनकी सराहना की।
दरअसल श्यामशाह मेडिकल काॅलेज रीवा में देहदान करने वाले नौजवान गहरे दोस्त है जिनमें एक का आज जन्मदिन है ऐसे में दोनों नें देहदान का फैसला कर ना सिर्फ एक दूसरे को तोहफा दिया बल्कि यह कहते है युवाओं को जागरुक किया कि इंसान को एक ना एक दिन मिट्टी में ही मिल जाना है तो क्यों ना हम किसी काम ही आए…।
जानकारी के मुताबिक रीवा मेडिकल कालेज में देहदान करने वाले नौजवानों में सचिन कुशवाहा और उनके दोस्त इंजीनियर प्रद्युमन सिंह बघेल है। इन दोनों ही नौजवानों नें कहा कि इंसान को एक ना एक दिन मिटटी में ही मिल जाना है, चाहे दफन किया जाए या फिर जलाया जाए… ऐसे में उन्होंने फैसला किया कि जब मिट्टी में ही मिलना है तो क्यों ना किसी के काम आए और इस विचार के साथ दोनों ने देहदान का यह फैसला किया है।
दो नौजवान दोस्तों के इस हौसले को देखते हुये मेडिकल कालेज के डीन डाॅक्टर मनोज इंदुलकर नें कहा कि नौजवानों का यह फैसला वाकई काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि उनकी 25 सालों की नौकरी में यह पहला मौका है जब किसी नौजवान ने मेडिकल काॅलेज को देहदान किया है।