Breaking News

मौत की छलांग : अपार्टमेंट के 13वें माले से कूदकर युवती नें दी जान, सुसाइड का कारण अज्ञात…

एक दिन पूर्व निकली थी घर से, साइकोलाॅजी की कर चुकी है पढ़ाई और पिता है प्रतिष्ठित व्यापारी…
तेज खबर 24 जबलपुर।
जबलपुर में मंगलवार की देर शाम एक अपार्टमेंट की तेरहवीं मंजिल से युवती ने छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया। युवती अपार्टमेंट में दाखिल होने के बाद लिफ्ट से ऊपर गई और कुछ ही मिनट बाद उसने छलांग लगा दी। मृतक युवती के पास ना तो कोई सुसाइड नोट मिला और ना ही ऐसे कोई दस्तावेज जिससे उसकी पहचान की जा सकी। हालांकि देर रात युवती की पहचान जबलपुर के ही एक प्रतिष्ठित व्यापारी की पुत्री के रुप में हुई है जो एक दिन पूर्व घर से जाने के बाद लापता हो गई थी। पुलिस ने फिलहाल युवती की पहचान होने के बाद बुधवार की सुबह शव का पीएम कराया है और सुसाइड के कारणों का पता लगाने पड़ताल शुरु कर दी है।

दरअसल मामला जबलपुर के गोरखपुर थाना क्षेत्र ओजस इंपीरिया अपार्टमेंट का है जहां मंगलवार की शाम युवती नें 13वें माले से छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया है। घटना दिनांक की रात मृतक युवती की पहचान जबलपुर के ही प्लाईवुड व्यापारी सतीश वासवानी की पुत्री हर्षिता वासवानी निवासी मदनमहल इलाके के रुप में की गई है। बताया गया कि हर्षिता साइकोलाॅजी की पढ़ाई कर 6 माह पूर्व ही जयपुर से जबलपुर लौटी थी। हर्षिता ने यह कदम किन कारणों के चलते उठाया स्पष्ट नहीं हो सका है।


परिजनों की मांने तो हर्षिता सोमवार को घर से किसी सहेली से मिलने को बताकर निकली थी लेकिन वह वापस नहीं लौटी। परिजन हर्षिता की तलाष कर ही रहे थे तभी घर से तकरीबन डेढ़ किलोमीटर दूर तेजस अपार्टमेंट से किसी युवती द्वारा कूदकर सुसाइड किये जाने की खबर सुनकर परिजन जब गोरखपुर थाना पहुंचे तो युवती की पहचान हर्षिता के रुप में हुई।


पुलिस को मामले की जांच के दौरान हर्षिता मंगलवार को अपार्टमेंट में शाम के वक्त दाखिल हुये सीसी टीबी कैमरे में दिखी है। यहां अपार्टमेंट में पहुंचने के बाद वह लिफ्ट से बिल्डिंग के उपर गई और महज 3 मिनट बाद ही उसने छलांग लगा दी। पुलिस ने फिलहाल शव का पीएम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया है और मामले की जांच कर रही है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …