Breaking News

REWA में एक और हत्या ! शाम को घर से निकले युवक की सुबह मिली लाश, पड़ताल में जुटी पुलिस…

मृतक के शरीर पर मिले चोट के निशान, हत्यारे और हत्या का कारण अज्ञात…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में एक दिन पूर्व ट्रांसपोर्टर का अपहरण कर हुई हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि एक और हत्या का मामला प्रकाश में आया है। गुरुवार की शाम घर से निकले युवक का शव शुक्रवार की सुबह घर के बाहर पड़ा मिला है। मृतक के शरीर पर चोंट के निशान मिलने के बाद मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और शव को पीएम के लिये अस्पताल पहुंचाया है। युवक की हत्या किसने और किस इरादे से की है यह अभी साफ नहीं हो सका है। पुलिस नें फिलहाल मामले को जांच में लिया है और घटना की सही वजह सहित घटना करने वाले का पता लगा रही है।

मामला जिले के सोहोगी थाने के सोनौरी चैकी क्षेत्र रायपुर मोड़ की है। जानकारी के मुताबिक रायपुर निवासी प्रवेश आदिवासी उम्र 30 वर्ष गुरुवार को नशे की हालत में देर शाम घर से निकला था। युवक रातभर वापस घर नहीं लौटा और शुक्रवार की आज सुबह जब परिजनों ने घर का दरवाजा खोला तो युवक की लाश घर के बाहर ही पड़ी मिली।

युवक के मौत की खबर मिलते ही मौके पर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही सोहागी व सोनौरी चौकी पुलिस सहित त्योथर एसडीओपी भी मौके पर जा पहुंचे। पुलिस की मांने तो मृतक के शरीर पर चोंट के निशान है लेकिन हत्या किसने और क्यों की है यह साफ नहीं है। फिलहाल शव को पीएम के लिये अस्पताल ले जाया गया और पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरु कर दी है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …