Breaking News

REWA के ट्रांसपोर्टर की हत्या का पर्दाफाश : जानिए किसने, क्यों और कैसे दिया वारदात को अंजाम…विस्तार से पढ़े पूरी खबर…

ट्रांसपोर्टर ही निकला ट्रांसपोर्टर के अपहरण व हत्या का मास्टरमाइंड, वारदात में 6 आरोपी थे शामिल ….
तेज खबर 24 रीवा।

रीवा के ट्रांसपोर्टर का अपहरण कर हत्या करने वाले आरोपियों को सतना की अमरपाटन थाना पुलिस ने बेनकाब कर दिया है। ट्रांसपोर्टर का अपहरण कर हुई हत्या का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि दूसरा ट्रांसपोर्टर ही निकला जिसने अपने साथियों के साथ पहले तो अपहरण की साजिश रची और फिर अगवा करने के बाद बेदम मारपीट कर मौत के घाट उतार दिया। इस अपहरण व हत्याकांड में पुलिस नें कुल 6 लोगों को आरोपी बनाया है जिनमें से 3 को गिरफ्तार कर शुक्रवार को ही न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल कर दिया जबकि 3 अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस की मांने तो ट्रांसपोर्टर का अपहरण व हत्या की वजह पैसो का लेनदेन है जिसके चलते वारदात को अंजाम दिया गया।


ये है पूरा मामला…
गौरतलब है कि रीवा जिले के मनगवां थाना क्षेत्र मनिकवार निवासी राजनीश गुप्ता बुधवार की देर शाम रायपुर कर्चुलियान स्थित ट्रांसपोर्ट की दुकान से निकलने के बाद लापता हो गया था। रजनीश के लापता होने के बाद उसकी कार दुकान से कुछ ही दूर खड़ी मिली तो गुरुवार की सुबह रजनीश का शव सतना जिले के अमरपाटन स्थित ग्राम ककरा यात्री प्रतीक्षालय में पड़ा मिला था। मामले में ट्रांसपोर्टर रजनीश का अपहरण कर हत्या किये जाने की आशंका जाहिर की गई। अमरपाटन थाना पुलिस ने मामले को जांच में लेते हुये घटना के महज 24 घंटे के भीतर ही वारदात में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरी वारदात का खुलाशा कर दिया।

जानिए किसने, क्यों और कैसे दिया वारदात को अंजाम…
पुलिस के मुताबिक वारदात का मास्टरमाइंड नीलेंन्द्र त्रिपाठी का मृतक रजनीश गुप्ता से पैसों का लेन देन था और आरोपी नीलेंन्द्र भी पेशे से ट्रांसपोर्टर ही था। बताया गया कि लेन.देन के कारण नीलेंद्र ने अंकित त्रिपाठी, अतुल पटेल, छोटे पटेल व रवि की मदद से अपहरण की साजिश रची थी। नीलेंद्र ने साथियों की मदद से रवि की जीप से रजनीश को अगवा कर मारपीट करते हुए छोटे पटेल के बुढ़ेरुआ स्थित पोल्ट्री फार्म में ले जाकर मारपीट की थी। जब रजनीश मारपीट में गंभीर रूप से घायल हो गया तो आरोपी अतुल पटेल और अंकित त्रिपाठी भाग गए। इसके बाद मुख्य आरोपी नीलेंद्र त्रिपाठी, छोटे पटेल और रवि पटेल वहां से रजनीश को दो पहिया वाहन पर बैठाकर रीवा ले जाने के लिए निकले थे, लेकिन मौत होने पर उसे ककरा यात्री प्रतीक्षालय में फेंक कर भाग गए। आरोपी अतुल पटेल आपराधिक प्रवत्ति का है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …