Breaking News

रीवा की 2 मंदिरों में चोरी : सावन सोमवार से पहले मंदिरों में हुई चोरी, भगवान की मूर्ति सहित जानिए क्या क्या ले गए चोर…

शहर के उपरहटी स्थित 2 प्राचीन मंदिरों में रविवार की देर रात हुई चोरी की घटना…
तेज खबर 24 रीवा।

रीवा जिले सहित शहर में लगातार चोरी, लूट, राहजनी जैसी घटनाएं बढ़ रही है। इसी कड़ी में एक बार फिर अज्ञात चोरों की मंडली ने एक ही रात में दो प्राचीन मंदिरों को अपना निशाना बनाया है। चोरों ने मंदिर से भगवान की मूर्ति के साथ-साथ घंटी व दान पेटी सहित अन्य सामान पार कर दिया है।

घटना की जानकारी लोगों को सावन सोमवार की सुबह उस वक्त हुई जब लोग मंदिरों में दर्शन करने पहुंचे जहां पाया कि मंदिर का दरवाजा टूटा हुआ है और सामान बिखरा पड़ा है। मंदिर में चोरी की है घटना सड़क पर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित ऊपर रहती मोहल्ले कि 2 प्राचीन मंदिरों में रविवार की देर रात हुई है। घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची है और घटना की जानकारी जुटाने के बाद चोरों की पता तलाश में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सैकड़ो वर्ष पुराने मंदिरों को चोरो ने निशाना बनाया हैं। चोरो नें उपरहटी में स्थित 100 वर्ष पुराने प्रधान टोला मंदिर से लड्डू गोपाल सहित राधा रानी की मूर्ति तथा भोग लगाने वाले बर्तन एवं लोटा व घंटियां तक चोरी कर अपने साथ ले गए हैं।

मंदिर के पुजारी देवेंद्र कुमार मालवीय ने बताया कि रविवार की शाम को वह पूजा अर्चना के बाद मंदिर का पाट बंद करके अपने घर चला गया था। सोमवार की आज सुबह जब लोग मंदिर में पूजा के लिए पहुंचे तो सामान बिखरा पड़ा था और मंदिर का दरवाजा भी टूटा था। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे मंदिर के पुजारी ने डायल हंड्रेड पुलिस को सूचना देकर मंदिर में हुई चोरी की शिकायत की।

इसी तरह से मंदिर में हुई चोरी की दूसरी घटना उप रहती मोहल्ले में ही मच्छर या दरवाजे के समीप स्थित शिव मंदिर में हुई। चोरों ने यहां से पीतल की घंटी ही पार कर दी। शहर के भीतर एक ही रात में दो मंदिरों में हुई चोरी की इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त रहा। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से मंदिर में चोरी करने वालों का जल्द से जल्द पता लगाने और उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …