खेत में जुताई को लेकर दो पक्ष आपस में कर रहे थे विवाद, डायल हंड्रेड को मिली सूचना के बाद पहुंची थी पुलिस…
तेज खबर 24 शहडोल।
शहडोल जिले में ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मी के साथ पिता-पुत्र द्वारा मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। यह घटना उस वक्त हुई जब दो पक्षों के बीच हो रहे जमीनी विवाद को सुलझाने डायल हंड्रेड पुलिस मौके पर पहुंची थी। यहां एक पक्ष से पिता और पुत्र ने मिलकर विवाद को शांत कर रहे डायल हंड्रेड में तैनात आरक्षक के साथ न सिर्फ अभद्रता की बल्कि मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया।
दरअसल पुलिसकर्मी के साथ हुई मारपीट का यह मामला जिले के केशवाही चौकी अंतर्गत ग्राम बरगवां का है, जहां धनपुरी थाने की डायल हंड्रेड में तैनात आरक्षक अंकित तिवारी के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है। जानकारी के मुताबिक केशवाही चौकी क्षेत्र के ग्राम बरगवा में बीते दिवस दो पक्ष जमीन को लेकर आपस में विवाद कर रहे थे। उक्त विवाद की सूचना केशवाही डायल हंड्रेड को मिली, लेकिन वाहन खराब होने की वजह से यह पॉइंट धनपुरी थाना के डायल हंड्रेड को रेफर कर दिया गया, जिसके बाद धनपुरी थाना से डायल हंड्रेड पुलिस घटना स्थल पर पहुंची।
डायल हंड्रेड में तैनात आरक्षक अंकित तिवारी ने बताया कि जब वह मौके पर पहुंचे तो खेत में जुताई को लेकर दो पक्ष आपस में झगड़ा कह रहे थे। आरक्षक ने मामले को शांत करते हुए दोनों पक्षों को थाने चलकर सुलह करने की समझाइए दी। तभी वहां मौजूद नत्थू और उसके बेटे से जुताई कर रहे ट्रैक्टर की चाबी मांगी गई लेकिन दोनों ने चाबी देने से इनकार कर दिया और आरक्षक अंकित तिवारी के साथ मारपीट शुरू कर दी।
घटना की खबर मिलते ही केशवाही चौकी प्रभारी आशीष झारिया दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और आरक्षक को बचाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक मामले में नत्थू प्रजापति सहित उसके पुत्र प्रेम प्रकाश प्रजापति और पत्नी संगीता प्रजापति के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने, गाली गलौज करने एवं अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल किया गया।