Breaking News

जिला बनने से पहले ही मऊगंज के पूर्व विधायक ने दिया धरना, जानिए क्यों…

पूर्व विधायक ने दिया 7 दिन का अल्टीमेटम, कहां मांगे पूरी नहीं हुई तो करेंगे उग्र आंदोलन…
तेज खबर 24 रीवा।
मऊगंज को जिला बनाने औपचारिक घोषणा पूर्व में ही हो चुकी है और आने वाले 15 अगस्त को ध्वजारोहण के साथ ही मऊगंज नए जिले के रुप में अपने अस्तित्व में आ जाएगा। लेकिन इस पूरी प्रक्रिया से पहले ही सोमवार को मऊगंज के पूर्व विधायक सुखेन्द्र सिंह बन्ना ने क्षेत्र की बड़ी समस्या को लेकर धरना दे दिया। विधायक ने अधिकारियों से मिले आश्वासन के बाद धरने को समाप्त करते हुये कहा कि अगर 7 दिवस के भीतर उनकी मांगोें पर अमल नहीं होता है तो वह उग्र आंदोलन करेगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
दरअसल सोमवार को मऊगंज के पूर्व विधायक सुखेन्द्र सिंह बन्ना क्षेत्र में व्याप्त बिजली की समस्या को लेकर कार्यपालन यंत्री कार्यालय के बाहर धरना दे दिया। उन्होंने बिजली कटौती, भारी भरकम बिल व ट्रांसफार्मर न बदले जाने सहित अन्य मांगों को लेकर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। तहसीलदार व एई ने 7 दिवस के भीतर आधे से ज्यादा ट्रांसफार्मर बदलने व बिजली बिलों में सुधार करने का आश्वासन दिया है।

पूर्व विधायक ने शिवराज सरकार पर साधा निषाना….
पूर्व विधायक ने मांगें पूरी न होने पर उग्र आंदेालन की चेतावनी दी गई है। उन्होंने कहा, कांग्रेस सरकार में मनमानी बिल की होली जलाने और बिल न जमा करने बिजली कटने पर खम्भे में चढ़ने की बात कहने वाले शिवराज सिंह की सरकार इन्हीं मुद्दों में घिरी हुई है। इस गम्भीर मुद्दे पर प्रदेश सरकार चुप है। इसका मतलब साफ है कि यह सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है। जनता बिजली कटौती की समस्या से जूझ रही है। फर्जी बिजली बिलों को लेकर गुहार लगा रही है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। 50 से ज्यादा गांवों के ट्रांसफार्मर जले हुए है जिनको बदला नहीं जा रहा है। देबतालाव शिव मंदिर में फैले जानलेवा करेन्ट में बिजली विभाग के दोषियों को बचाया जा रहा है। उन्होंने कहा मऊगंज जिले के लिए में हमने जिला स्तर से लेकर तहसील स्तर पर बड़े आंदोलन किया और 50 हजार जनता के साथ गिरफतारी दी।

धरना प्रदर्शन में ये रहे शामिल….
इस दौरान जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशुतोष तिवारी, केपी सिंह, शेख़ मुख़्तार सिद्दीक़ी, संजय तिवारी, बृजवासी पटेल, मानस तिवारी, बसंत मिश्रा, विश्वनाथ मिश्रा, अरविंद सिंह, रवि गुप्ता, मकसूद खान, अन्नू खान, प्रशांत शुक्ला, गौरव गर्ग, लल्लू पाण्डेय, अजीत पाण्डेय, निसार अहमद, विद्याचरण दुबे, अभयराज बंसल, आशीष पाण्डेय, योगेश सिंह, रोहित पटेल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …